ग्लिसरीन से घर पर बालों को इस तरह करें स्‍ट्रेट

बालों को घर पर ही नेचुरली स्‍ट्रेट करने की विधि तलाश रही हैं तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

Anuradha Gupta
glycerin to straightening hair

बेशक कर्ली बाल ट्रेंड और फैशन का हिस्‍सा हैं, मगर आज भी लंबे, काले, घने और स्‍ट्रेट बाल ही महिलाओं के बीच ज्‍यादा पसंद किए जाते हैं। खासतौर पर बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए महिलाएं न जाने कौन-कौन से प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती हैं। बाजार में कई हीटिंग और केमिकल बेस्‍ड ट्रीटमेंट भी बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए प्रसिद्ध हैं।

इनमें से एक है केराटिन प्रोटीन ट्रीटमेंट। बालों को केराटिन प्रोटीन ट्रीटमेंट दे कर स्‍मूद और स्‍ट्रेट बाल पाए जा सकते हैं। मगर यह एक केमिकल बेस्‍ड ट्रीटमेंट है और इससे बाल स्‍थाई रूप से स्‍ट्रेट नहीं होते हैं और 3-4 वॉश के बाद यह वापिस अपने शेप में आ जाते हैं। इसके साथ ही बालों में केमिकललगने से वह डैमेज और ड्राई हो जाते हैं।

जाहिर है, आप कभी नहीं चाहेंगी कि आपके बाल डैमेज हों। ऐसे में आप अपने बालों को घर पर ही नेचुरल तरीके से केराटिन प्रोटीन ट्रीटमेंट दे सकती हैं। इसके लिए आपको ज्‍यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। केवल ग्लिसरीन और कुछ किचन इंग्रीडियंट्स का इस्‍तेमाल कर आप स्‍ट्रेट बाल पा सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कैसे-

glycerin benefits for hair

ग्लिसरीन हेयर स्‍ट्रेटनिंग मास्‍क

सामग्री

  • 1 अंडा
  • 3 बड़े चम्‍मच ग्लिसरीन
  • 2 छोटे चम्‍मच कॉर्नफ्लार
  • 4-5 बड़े चम्‍मच दही

विधि

  • सबसे पहले एक मिक्‍सी जार में अंडा फोड़ कर डाल लें। अंडे को पूरा डालें।
  • इसके बाद आप दही डालें। दही खट्टा होगा तो ज्‍यादा बेहतर होगा क्‍योंकि इससे बाल बहुत अच्‍छी तरह से कंडीशन हो जाते हैं।
  • अब आपको इस मिश्रण में कॉर्नफ्लार डालना है। बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए कॉर्नफ्लार बहुत ही अच्‍छी तरह से काम करता है।
  • आखिर में 3 बड़े चम्‍मच ग्लिसरीन डालें। ग्लिसरीन आपको बाजार में भी आसानी से मिल जाएगी और आप चाहें तो घर पर भी इसे बना सकती हैं।
  • इसके बाद इस मिश्रण को ब्‍लैंड कर लें और फिर इसे बालों में लगा लें।
  • बालों में लगाने के बाद आपको 1 घंटे के लिए बालों को सूखने के लिए छोड़ देना होगा।
  • यह होममेड हेयर स्‍ट्रेटनिंग मास्‍क जब सूख जाए तो बालों को वॉश कर लें।
  • बालों को ठंडे पानी से ही वॉश करें। गर्म पानी से वॉश करने पर बालों से अंडे की महक नहीं जाती है।
  • इस हेयर मास्‍क को पहली बार ही लगाने से आपको अंतर नहीं नजर आएगा बल्कि आपको इसे कई बार लगाना पड़ेगा।
  • हफ्ते में एक बार आप यह हेयर मास्‍क जरूर लगाएं।
naturally hair straightening process

ग्लिसरीन के हेयर मास्‍क को लगाने के अन्‍य फायदे जानें

  • बालों में प्रोटीन की कमी के कारण वह रूखे- सूखे और बेजान हो जाते हैं और वेवी नजर आने लगते हैं। ऐसे में बालों को भरपूर प्रोटीन ट्रीटमेंट देने के लिए आप बालों में अंडा लगा सकते हैं। अंडे के सफेद और पीले दोनों ही भाग बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।
  • अगर आपके बाल बहुत अधिक ड्राई हैं तो आपको उनकी ड्राईनेस दूर करने के लिए होम ट्रीटमेंट के तौर पर ग्लिसरीन इस्‍तेमाल करना चाहिए। ग्लिसरीन बालों को डीप मॉइश्‍चराइज तो करती ही है साथ ही उन्‍हें स्‍ट्रेट करने में भी मददगार होती है।
  • दही सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है। बालों में दही लगाने के फायदे एक नहीं अनेक हैं, मगर इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि दही लगाने से बाल बहुत ही अच्‍छी तरह से कंडीशन हो जाते हैं। इतना ही नहीं, दही लगाने से डैमेज बालों को रिपेयर किया जा सकता है। वहीं बालों में शाइनिंग भी आ जाती है।

ये सावधानियां बरतें

1. जब आप बालों में हेयरस्‍ट्रेटनिंग के लिए कोई भी मास्‍क लगाती हैं तो आपको बालों को फोल्‍ड नहीं करना चाहिए।

2. बालों को कवर करने के लिए शावर कैप या फिर टॉवल का इस्‍तेमाल करने की जगह आपको फॉइल पेपर का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

3. जब मास्‍क अच्‍छी तरह से सूख जाए तब ही बालों को वॉश करें। बालों को वॉश करने के बाद गीले बालों को फोल्‍ड करें। ऐसा करने से बाल स्‍ट्रेट नहीं होंगे।

इसे जरूर पढ़ें: बालों को घना बनाने के लिए घर पर बनाएं 'केले का जैल'

यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Recommended Video

Disclaimer