बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक सोनम कपूर अपने शानदार फैशन सेंस को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ सोनम कपूर अपनी खूबसूरती का भी खास ख्याल रखती हैं। कुछ दिन पहले ही सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने चेहरे पर फेस मास्क लगाया हुआ था। जब सोनम के फैंस ने उनसे पूछा की वह कौन सा फेसमास्क यूज करती हैं तो उन्होंने बताया, 'यह मिंट और क्ले से बना फेस मास्क है। इससे त्वचा में ग्लो आ जाता है।'
सोनम कपूर की उम्र 35 वर्ष है। उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी सोनम की त्वचा बेहद यूथफुल नजर आती है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी त्वचा ग्लो करे और यूथफुल नजर आए तो आपको भी 'मिंट और क्ले' से बना यह फेस मास्क जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप घर पर ही 'मिंट और क्ले' का फेस मास्क कैसे तैयार कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ऑयली स्किन से परेशान हैं तो जामुन से बने ये 2 फेस पैक्स जरूर करें ट्राई
इसे जरूर पढ़ें: मोगरे के फूल से बने फेस पैक से चेहरे पर आ जाए अनोखी चमक और निखार
सबसे पहले क्ले में नींबू और पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की बूंदें मिक्स करें। इसके बाद जरूरत के अनुसार क्ले में पानी मिलाएं। अगर आप पानी यूज नहीं करना चाहती हैं तो आप इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए गुलाब जल या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इन सभी सामग्रियों को मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें। इस फेस मास्क को हफ्ते में 2 बार चेहरे पर जरूर लगाएं, इससे आपको ग्लोइंग त्वचा मिलेगी। इस फेस मास्क को लगाने के बाद चेहरे पर वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। खासतौर पर जिन लोगों की त्वचा ड्राई है। बेंटोनाइट क्ले से त्वचा को एक्सट्रा ऑयल से छुटकारा मिल जाता है।
अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की तरह ग्लोइंग त्वचा पाना चाहती हैं तो आपको भी उनकी तरह चेहरे पर 'मिंट और क्ले' से तैयार फेस मास्क जरूर लगाना चाहिए। ब्यूटी से जुड़ी और भी टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।