herzindagi
skivia hair care treatment using curry leaves review in hindi

Product Review : बालों को हेल्दी बनाने के लिए कर सकती हैं इन हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

बालों को घना और खूबसूरत बनाने के लिए आपको सही तरीके से हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। हेयर केयर के लिए आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-10, 07:00 IST

घने और खूबसूरत बाल पाने के लिए रोजाना उनकी सही तरीके से देखभाल करना जरूरी होता है। वहीं इसके लिए आप कई घरेलू नुस्खें से लेकर मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट्स आपको देखने को मिल जाएंगे। ऐसे ही आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी हेयर केयर रेंज जो आपके बालों की हर तरह से रक्षा करने में मदद करेगी और उन्हें सही पोषण भी प्रदान करेगी। आइये देखते हैं कौन-सी है वो हेयर केयर रेंज और जानेंगे इस रेंज से जुड़ी कुछ खास बातें।

स्किविया करी लीव्स हेयर केयर रेंज

skivia hair care range

  • स्किविया करी लीव्स एडवांस्ड नेचुरल शैम्पू 
  • स्किविया करी लीव्स एडवांस्ड नेचुरल कंडीशनर 
  • स्किविया करी पत्ता एंटी ग्रे हेयर ऑयल विथ विटामिन -ए और आमला 

इसे भी पढ़ें : Product Review: त्‍वचा को यूथफुल बनाने के लिए आप इस्तेमाल कर सकती हैं 'Azafran Organics' के ये प्रोडक्‍ट्स

दावे 

  • स्किविया की ये करी लीव्स हेयर केयर रेंज दावा करती है कि इसे बनाने में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • साथ ही इसमें सलफेट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 
  • इन प्रोडक्ट्स को बनाते समय इनका इस्तेमाल किसी भी जानवर पर भी नहीं किया गया है।
  • इसे बनाने के लिए नेचुरल चीजों जैसे मेथी, आमला, एलोवेरा, हेना जैसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है।

पैकेजिंग 

skivia hair care range  curry patta

बात अगर पैकेजिंग की करें तो ये एक प्लास्टिक की बोतल के रूप में आपको मिलेगा, जिसके अंदर आपको सभी प्रोडक्ट्स देखने के लिए मिल जाएंगे। 

कीमत

  • स्किविया करी लीव्स एडवांस्ड नेचुरल शैम्पू - 469 रुपये 
  • स्किविया करी लीव्स एडवांस्ड नेचुरल कंडीशनर - 429 रुपये 
  • स्किविया करी पत्ता एंटी ग्रे हेयर ऑयल विथ विटामिन -ए और आमला - 467 रुपये 

skivia

फायदे 

  • शैम्पू में आपको कई तरह के नेचुरल चीजें देखने को मिल जाएँगी जैसे हेना और मेथी जो बालों को टूटने और रूसी की समस्या से आपके बालों की रक्षा करेंगी।
  • कंडीशनर को बनाने के लिए एलोवेरा, हेना और मेथी दाने का इस्तेमाल किया गया है जो बालों को प्रोटेक्ट करती है। (बालों की देखभाल करने के उपाय)
  • एंटी ग्रे हेयर ऑयल बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से बचाती है। वहीं ऑयल में आमला और विटामिन-ए की भरपूर मात्रा मौजूद है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : रोजाना इस तरह करें बालों की देखभाल

मेरा एक्सपीरियंस 

करी पत्ता बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है और मुझे ये सभी प्रोडक्ट्स भी काफी पसंद आए हैं। वहीं इनका फार्मूला और नेचुरल चीजें दोनों ही मुझे काफी पसंद आए।

रेटिंग 5

 

अगर आपको ये हेयर केयर करने के लिए प्रोडक्ट्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।