उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा को लेकर मेरी चिंताएं भी बढ़ती जा रही थीं। मैं हमेशा ऐसे प्रोडक्ट्स की तलाश में रहती थी जो ऑर्गेनिक होने के साथ ही एंटी एजिंग भी हों। मैंने कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए थे, जो महंगे होने के साथ ही टेम्प्रेरी इफेक्ट ही दे रहे थे। ऐसे में मेरे पैसे तो खर्च हो ही रहे थे मगर रिजल्ट कुछ खास नहीं मिल रहा था।
ऐसे मैं बहुत परेशान थी, तब ही मुझे azafran organics ब्रांड के बारे में पता चला और इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके मुझे बहुत ज्यादा सैटिसफैक्शन मिला। अगर आप भी 30 प्लस हैं और त्वचा संबंधित परेशानियों से जूझ रही हैं तो आप भी मेरा रिव्यू पढ़ने के बाद इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मैंने इस azafran organics की एक पूरी स्किन केयर किट खरीदी थी। इसमे एंटी एजिंग क्रीम के साथ ही मॉइश्चराइजर और फेस वॉश भी है। यह सभी प्रोडक्ट्स मेरी स्किन के लिए बहुत ही अच्छे सबित हुए हैं क्योंकि इन्हें नॉर्मल और ऑयली स्किन के लिए ही बनाया गया है।
इसे जरूर पढ़ें- Product Review: सर्दियों में स्किन हो रही है ड्राई तो इस मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल
Azafran organics स्किन केयर किट प्रोडक्ट्स
- न्यूट्री एक्टिव एडवांस्ड स्किन फर्मिंग क्रीम
- 3 इन 1 मॉइश्चराइजर
- क्लीयर स्किन फेस वॉश
दावे
- इस किट में मौजूद एंटी एजिंग क्रीम दावा करती है कि इसे इस्तेमाल करने पर पिगमेंटेशन कम होते हैं।
- यह क्रीम त्वचा पर होने वाली एजिंग को भी रोकती है और त्वचा में कसाव लाती हैं।
- इसके अलावा किट में मौजूद 3 इन 1 मॉइश्चराइजर भी त्वचा को निखारेगा।
- अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो वह भी इस मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से कम हो जाएंगे।
- इस किट में एक फेस वॉश भी है जो दावा करता है कि इसके इस्तेमाल से मुंहासे निकलने की समस्या कम हो जाएगी।
- यह फेस वॉश त्वचा में होने वाली सूजन को भी कम करता है।

प्रोडक्ट की कीमत
- न्यूट्री एक्टिव एडवांस्ड स्किन फर्मिंग क्रीम - 700 रुपये
- 3 इन 1 मॉइश्चराइजर - 350 रुपये
- क्लीयर स्किन फेस वॉश- 250 रुपये
स्किन केयर किट के फायदे
- यह सभी प्रोडक्ट्स विटामिन-ई युक्त हैं। इनका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी।
- न्यूट्री एक्टिव एडवांस्ड स्किन फर्मिंग क्रीम में विटामिन-बी3 भी मौजूद है जो एजिंग और प्रीमिच्योर एजिंग दोनों को कम करता है।
- इस क्रीम में ऑलिव और कोकोनट ऑयल मिक्स है, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखेगा और स्किन व्हाइटनिंग के लिए भी अच्छा है।
- अगर आपके चेहरे पर एजिंग स्पॉट्स हैं तो वह भी इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से कम हो जाएंगे।

मेरा एक्सपीरियंस
यह प्रोडक्ट्स मेरे त्वचा के लिए बहुत ही अच्छे साबित हुए हैं। मैं दिन में एक बार इनका इस्तेमाल जरूर करती हूं। हालांकि इनकी कीमत ज्यादा है, मगर यह बहुत ही फायदेमंद हैं। अगर आप एक किट खरीदती हैं तो 1 महीने आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपकी भी स्किन ऑयली या नॉर्मल है तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों