एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला ने शेयर किए अपने स्किन और ब्यूटी सीक्रेट्स, ऐसे दिखती है चमकदार त्वचा

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने अपने स्किन और ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर किए हैं। उन्होंने बताया है कि वो अपने बालों और स्किन पर क्या लगाती हैं। 

best skin tips of actress shobhita
best skin tips of actress shobhita

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला क्लासिक इंडियन ब्यूटी की मिसाल हैं। जहां भारत में गोरी त्वचा को सुंदर मानने का ऑब्सेशन है वहीं खूबसूरती के नए पैमाने गढ़ती एक्ट्रेस शोभिता 2016 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' से अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा, एक्ट्रेस शोभिता Amazon की सीरीज 'मेड इन हेवेन' में भी काम किया है और हाल ही में शोभिता 'घोस्ट स्टोरीज' में भी नजर आई हैं। शोभिता मिस इंडिया 2013 में फाइनलिस्ट भी रही हैं और वो मिस अर्थ कॉम्पटीशन में भारत को रिप्रेजेंट भी कर चुकी हैं। शोभिता के एक्टिंग स्किल्स की तारीफ तो हर जगह हो रही है, लेकिन साथ ही साथ उनके लुक्स और स्किन की भी तारीफ हो रही है।

एक्ट्रेस शोभिता ने अपने स्किन और ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में भी कुछ बातें शेयर की हैं।

हाल ही में Vogue को दिए एक इंटरव्यू में शोभिता ने बताया कि उन्हें मेकअप के कौन से प्रोडक्ट्स सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं और साथ ही साथ वो अपनी स्किन पर क्या लगाती हैं। शोभिता ने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे याद है कि मेरी मां के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की तरफ मैं देखती रहती थी। वो ज्यादा कुछ नहीं लगाती थीं। बस कभी-कभी लिपस्टिक और काजल। मेरी पहली याद जहां मैंने मेकअप या किसी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया था वो थी लिपस्टिक और उनके परफ्यूम की खुशबू सूंघना।'

shobhita actress skin har makeup

इसे जरूर पढ़ें- पोर्स को साफ रखने और दमकती त्वचा के लिए Plum Nourishing Toning Water, पढ़ें रिव्यू और जानें कीमत: HZ Tried & Tested

उन्होंने बताया कि उन्हें हमेशा भारतीय परिधान काफी अच्छे लगते हैं। वो अभी भी अपनी मां की तरह ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। जब उन्हें लगता है कि वो स्ट्रेस में हैं तो वो भारतीय कपड़े पहन कर, आंखों में काजल लगाकर फिल्टर कॉफी बनाती हैं।

अब इंडस्ट्री में इतने समय तक रहने के बाद शोभिता ये समझ गई हैं कि उन्हें खुद का ख्याल रखने के लिए क्या करना है।

actress skin hair and makeup routine

रात में सोने से पहले करती हैं ये काम-

शोभिता रात में सोने से पहले हमेशा एक काम करके सोती हैं। वो अपनी जिंदगी में छोटे-छोटे बदलाव ला रही हैं। हर दिन कुछ पॉजिटिव चेंज। वो हर रात सोने से पहले ये ध्यान रखती हैं कि उनका एक रूटीन बना रहे। वो अपने चेहरे का सारा मेकअप पोछती हैं और फिर हॉट शॉवर लेती हैं। सोने से पहले ये रूटीन वो हमेशा फॉलो करने की कोशिश करती हैं। वो शॉवर लेते समय रेडियो ऑन रखती हैं।

स्किन के लिए करती हैं ये काम-

अपनी स्किन को ठीक रखने के लिए शोभिता हमेशा बेसन का इस्तेमाल करती हैं।

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए बेसन अच्छा माना जाता है और ये माइल्ड एक्सफोलिएटर के तौर पर शोभिता इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा, वो फ्रूट पैक लगाती हैं अपनी स्किन में। इसी के साथ, कच्चे दूध को भी चेहरे पर लगाती हैं जिसका लैक्टिक एसिड चेहरे के डेड स्किन सेल्स के लिए अच्छा है।

besan secrets for skin

लिप बाम के तौर पर वो नारियल के तेला का इस्तेमाल करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- उम्र से 10 साल जवां दिखने के लिए 54 साल की ब्यूटी ब्लॉगर ने बताए मेकअप टिप्स

आईब्रो और बाल बढ़ाने के लिए ये काम-

आईब्रो को घना और खूबसूरत बनाने के लिए शोभिता कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। कैस्टर ऑयल के फायदे तो हमें पता ही हैं। ये हमारे बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है। बालों के लिए वो अपनी मां से सिर में नारियल का तेल लगवाती हैं।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP