herzindagi
simple nail art designs for summer season in hindi

नेल आर्ट के ये आसान डिजाइंस गर्मियों के लिए हैं बेहद खास

हाथों की उंगलियों को खूबसूरत लुक देने के लिए नेल आर्ट किए जाते हैं और इसके लिए हम ज्यादातर ट्रेंड में चल रहे डिजाइन को ही चुनना पसंद करते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-07-05, 18:22 IST

हाथों और नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए हम आए दिन तरह-तरह के मैनीक्योर और नेल केयर ट्रीटमेंट करवाते हैं। वहीं मैनीक्योर के नाद आजकल हम कई तरीके के नेल आर्ट भी करवाना काफी पसंद करते हैं। इसके लिए ज्यादातर हम थीम या लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करते हैं।

गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में ज्यादातर ब्राइट और लाइट कलर्स को काफी पसंद किया जाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जिसे आप मात्र 5 मिनट में खुद कर सकती हैं और अपने नाखूनों की शोभा बढ़ा सकती हैं।

नेल आर्ट डिजाइन 1 

nail art

किसी पार्टी में जाना है और मिनिमल वर्क वाला फैंसी नेल आर्ट डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह का स्टोन डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इस तरह के नेल आर्ट के लिए आप 2 से 3 एक ही कलर पैलेट के डार्क और लाइट कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। फैंसी लुक के लिए आप ग्लॉसी नेल पेंट को को चुनें।

 इसे भी पढ़ें : नाखूनों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगे नेल आर्ट के ये डिजाइंस

नेल आर्ट डिजाइन 2 

nail art

फूल-पत्ती डिजाइन आपके नाखूनों को काफी इजी-ब्रीजी लुक देने में मदद करेगा। बता दें कि इसके लिए आप 3 नेल पेंट के कलर को चुनें। वहीं इसमें से एक आप ट्रांस्परेट नेल पेंट को चुन सकती हैं। टूथपिक और इअरबड्स की मदद से आप इस तरह का नेल आर्ट अपने नाखूनों पर बना सकती हैं।

नेल आर्ट डिजाइन 3 

nail art

टैटू डिजाइन नेल आर्ट को बनाने में आपको 2 मिनट भी पूरे नहीं लगेंगे और वो इसलिए क्योंकि इसके लिए आपको बाजार से बने हुए टैटू पैच आसानी से मिल जाएंगे। इन टैटू को आप केवल 1 से 2 कोट नेल पेंट लगाकर सूखने के बाद इसपर टैटू को लगा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : हाथों की शोभा बढ़ाएंगे 3डी नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस

नेल आर्ट डिजाइन 4 

nail art

सबसे सिंपल और देखने को काफी कूल नजर आ रहा है यह नेल आर्ट डिजाइन। बता दें कि इस तरह का नेल आर्ट करने के लिए आपको 3 से 4 अलग-अलग कलर की नेल पेंट की आवश्कता आपको होगी। वहीं इसे बनाने के लिए आप सेलो टेप की मदद ले सकती हैं।

 

 

अगर आपको नेल आर्ट के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें करने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : facescanada, instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।