herzindagi
image

Cat Eye Nail Art Designs: बर्थडे पर ट्राई करें कैट आई नेल आर्ट, यहां देखें डिजाइंस

नेल आर्ट करवाना लड़कियों को काफी पसंद होता है। ऐसे में वो अक्सर अलग-अलग डिजाइन को नाखूनों पर क्रिएट करवाती हैं। आप भी हाथों की रौनक को बढ़ाने के लिए नेल आर्ट के अलग-अलग डिजाइन में करा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-12-15, 19:01 IST

Birthday Special Nail Art Designs: हाथ की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सिर्फ स्किन का साफ होना जरूरी नहीं होता है, बल्कि हाथों की रौनक को बढ़ाने के लिए नाखूनों को भी सजाना जरूरी होता है। ऐसे में आप भी अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कैट आइ नेल आर्ट को करा सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट कराने के बाद हाथ अच्छे लगते हैं। इस तरह के नेल आर्ट के लिए आप अलग-अलग तरह के डिजाइन को पसंद करके अपने बर्थडे पर करा सकती हैं।

हार्ट डिजाइन वाली कैट आई नेल आर्ट

आप बर्थडे के मौके पर हाथों की रौनक बढ़ाने के लिए हार्ट डिजाइन वाली नेल आर्ट को करा सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट में बीच सेंटर पर हार्ट का डिजाइन क्रिएट किया जाता है। इसके लिए आप कलर को अपनी पसंद के हिसाब से चूज कर सकती हैं, ताकि आपके हाथ अच्छे नजर आए। आप इसे बर्थडे के मौके पर जरूर ट्राई करें। साथ ही इसमें शिमर को ऐड भी करवाएं।

1 - 2025-12-15T151246.613

मैटेलिक कलर वाली कैट आई नेल आर्ट

अगर आपको बर्थडे पर अपने हाथों की रौनक को बढ़ाना है, तो इसके लिए तस्वीर में नजर आने वाली नेल आर्ट को करवाएं। इसमें मैटेलिक कलर का इस्तेमाल किया गया है। उसमें ग्लिटर को भी लगाया गया है। इससे नाखून काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं, ताकि आपके हाथ अच्छे लगे।

2 - 2025-12-15T151254.924

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में ट्राई करें ये कलरफुल नेल आर्ट, देखें डिजाइंस

फ्लोरल डिजाइन वाली कैट आई नेल आर्ट

बर्थडे के मौके पर अगर आपको कुछ खास तरह के नेल आर्ट को करवाना है, तो ऐसे में आप फ्लोरल डिजाइन नेल आर्ट को करा सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट में कुछ उंगलियों पर ग्लिटर लगाया जाता है, कुछ को सिंपल रखकर उसमें फ्लावर डिजाइन बनाया जाता है, ताकि नाखून अच्छे नजर आए। आप भी इस तरह के नेल आर्ट को ट्राई कर सकती हैं।

5 (52)

कैट प्रिंट डिजाइन वाली नेल आर्ट

अगर कुछ अलग करवाने के बारे में सोच रही हैं, तो ऐसे में आप कैट प्रिंट डिजाइन नेल आर्ट करा सकती हैं। इसमें ब्लैक कलर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता है। इससे नाखून भी अच्छे से हाइलाइट होते हैं। इसलिए आपको ये जरूर ट्राई करना चाहिए, ताकि आपके हाथों की रौनक बढ़ जाए। इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन को आप बर्थडे पर जरूर करा सकती हैं।

4 - 2025-12-15T151250.869

इसे भी पढ़ें: Nail Art: वेडिंग सीजन में हाथों में करवाएं ये अलग तरह के नेल आर्ट, नेल पेंट कलर बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत

ग्लिटर रकैट आई नेल आर्ट

आप बर्थडे के मौके को खास बनाने के लिए ग्लिटर कैट आई नेल आर्ट को करा सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट से आपके हाथ अच्छे नजर आएंगे। साथ ही हाथों की रौनक भी बढ़ जाएगी। इस तरह के नेल आर्ट डिजाइंस को भी आप ट्राई कर सकती हैं।

3 - 2025-12-15T151248.556

हाथ सुंदर नजर आएंगे, जब आप कैट आई नेल आर्ट को ट्राई करेंगी। इससे आपके हाथों की रौनक बढ़ जाएगी। साथ ही आपके बार-बार नेल कलर को उतारने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।