रातभर बालों में तेल लगाए रहने से हो सकती हैं ये चार समस्याएं

अगर आप रात को सोने से पहले बालों में ऑयलिंग करती हैं और उसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ देती हैं तो इससे आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Hair Care Oiling Mistakes tips

बालों की केयर करने और उन्हें मॉइश्चराइज करने के लिए ऑयलिंग करना बेहद ही जरूरी होता है। हालांकि, आज के बिजी शेड्यूल में किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि वे ऑयलिंग करने के बाद कुछ वक्त तक इंतजार करें और फिर हेयर वॉश करें। इस सिचुएशन में अधिकतर लोग रात के समय बालों में तेल की चम्पी करते हैं और फिर रातभर के लिए तेल को ऐसे ही छोड़ देते हैं। हो सकता है कि आपको ऐसा लगता हो कि आप जितनी देर तक तेल को बालों में लगा रहने देंगे, उससे आपके बालों व स्कैल्प को उतना ही अधिक फायदा होगा।

जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर तेल को रातभर के लिए बालों में ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो इससे आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इससे ना केवल आपकी स्कैल्प को नुकसान होता है, बल्कि स्किन भी इफेक्ट होती है।

तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्टऔर स्किन केयर एक्सपर्ट आपको बता रही हैं कि रातभर बालों में तेल छोड़ने से आपको क्या-क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं-

Riya Vashist

बाल हो जाते हैं चिपचिपे

जब तेल को बहुत अधिक लंबे समय तक बालों में छोड़ दिया जाता है तो इससे बाल (बाल झड़ने की समस्या) अधिक हैवी और चिपचिपे महसूस होते हैं। जिससे आपको अनकंफर्टेबल फील होता है। इतना ही नहीं, अगली सुबह जब आप अपने बालों को धोती हैं तो तेल बालों से अच्छी तरह से नहीं निकलता है, जिससे आपको बाद में भी एक तरह के चिपचिपेपन का अहसास होता है। इतना ही नहीं, इस ऑयल के कारण आप बालों को बेहतर तरीके से स्टाइल भी नहीं कर पाती हैं।

हो सकती हैं स्किन प्रोब्लम्स

hair oil

आपको शायद जानकर हैरानी हो, लेकिन अगर रातभर के लिए तेल को बालों व स्कैल्प में ऐसे ही छोड़ दिया जाता है, तो इससे आपको स्किन प्रोब्लम का सामना भी करना पड़ सकता है। दरअसल, जब आप अधिक तेल का इस्तेमाल करती हैं और उसे रातभर के लिए छोड़ देती हैं तो इससे सोते समय तेल आपके चेहरे और गर्दन के संपर्क में आता है। जिसके कारण आपके स्किन पोर्स क्लॉग हो जाते हैं और आपको ब्रेकआउट सहित अन्य स्किन की समस्याएं हो सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें - झड़ते बालों की समस्या को दूर करेंगे ये घरेलू उपाय, आज ही आजमाएं

स्कैल्प को होता है नुकसान

स्किन की ही तरह स्कैल्प के लिए भी रातभर तेल लगाकर छोड़ना अच्छा नहीं माना जाता है। यह हमारे बालों को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। रात भर बालों में तेल लगाने से आपके पोर्स क्लॉग हो सकते हैं और उनमें गंदगी आदि भी आ सकती है। जिससे आपको डैंड्रफ(डैंड्रफ केयर टिप्स) या खुजली जैसी स्कैल्प समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर से, अगर आपकी स्कैल्प सेंसेटिव है तो ऐसे में रातभर तेल बालों में छोड़ने से आपकी परेशानी काफी बढ़ सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 क्विक टिप्स

लग जाते हैं दाग

hair oil massage

जब रातभर के लिए तेल बालों में ऐसे ही छोड़ दिया जाता है तो इससे तेल के दाग आपके तकिए और चादरों पर लग सकते हैं। ऐसे में वह देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। यहां तक कि जब आप बाद में उसे धोते हैं, तब भी वह आसानी से निकलते नहीं है। इतना ही नहीं, कुछ तेलों में तेज़ महक होती है जो हर किसी को पसंद नहीं आती। रात भर अपने बालों पर तेल छोड़ने से महक तेज हो सकती है और फिर बाल धोने के बाद भी वह महक पूरी तरह से नहीं जाती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP