
आंखें हमारे चेहरे के सबसे एक्सप्रेसिव फीचर में से एक है। इन्हें मिरर ऑफ द सोल भी कहा जाता है। क्योंकि आंखें बहुत कुछ बयां कर देती हैं। यूं ही नहीं कहा जाता कि आंखें देख कर दिल का हाल बयां किया जा सकता है। हमारे शरीर की थकान, बीमारी, गुस्सा और खुशी हमारी आंखें ही जाहिर कर देती हैं। वहीं आंखें चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का भी काम करती हैं।
हालांकि, इस भागदौड़ भरी जिंदगी और काम का असर सबसे ज्यादा हमारी आंखों पर पड़ रहा है। लंबे समय तक कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करना, आंखों पर दबाव डालता है। साथ ही नींद की कमी से भी आंखें प्रभावित होती हैं। जिससे हमारी आंखें सूज जाती हैं। साथ ही आंखों के नीचे काले घेरे होने लगते हैं। जिन्हें अंग्रेजी भाषा में डार्क सर्कल्स कहा जाता है। आंखों को आराम देने के लिए पर्याप्त नींद लेना जरूरी होता है। अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स ज्यादा होने लगे हैं। या फिर आंखें सूजती हैं तो आप शहनाज हुसैन द्वारा बताई गई टिप्स आजमा सकती हैं।


आंखों के आसपास की त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आप शहनाज हुसैन के बताए गए टिप्स अपना सकती है।
इसे भी पढ़ें:गर्मियों में ट्रैवल के दौरान इस तरह करें अपनी स्किन की देखभाल
इसे भी पढ़ें:Shahnaz Husain Tips: त्वचा को साफ़ और हेल्दी बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अगर आप बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आप शहनाज हुसैन के प्रोडक्ट्स खरीद सकती हैं।
(फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।