इस चिलचिलाती धूप में हर किसी की हालत खराब हो गई है। गर्म हवाओं से तो चेहरे का पूरा रंग ही उड़ चुका है और चेहरे पर सनबर्न के काले निशान पड़ गए हैं। इस काले निशानों के कारण चेहरा अच्छा नहीं दिखता है और पूरी तरह से काला हो जाता है। इस काले चेहरे को कैसे गोरा दिखाया जाए? मतलब कि ये सनबर्न के निशान कैसे हटाए जाएं?
क्योंकि अगर काले भी होंगे तो चलेगा... चेहरे पर ग्लो तो होता है जिससे काले-गोरे से फर्क नहीं पड़ता है।
लेकिन इन सनबर्न के निशानों से चेहरा काला नहीं गंदा दिखता है। चेहरे पर कहीं-कहीं काले-काले दाग होते हैं तो कहीं-कहीं नहीं होते हैं। जिसके कारण ऐसा लगता है कि चेहरे पर झाईयां हो गई हैं। इसलिए तो इन झाईयानुमा सनबर्न के निशानों को दूर करने के लिए लड़कियां पार्लर में काफी समय और पैसा खर्च करती हैं। फिर भी इसके परिणाम कुछ नहीं निकलते हैं।
अगर आपका भी पैसा और समय ऐसे ही बर्बाद हो रहा है तो इस केसर मास्क का इस्तेमाल करें।
केसर मास्क
जिस तरह से केसर आपके खाने को खुशबू और स्वाद से भर देता है उसी तरह से ये आपके चेहरे को भी गोरा और सुंदर बना देता है। दादी मां के जमाने से लड़कियां खुद को सुंदर बनाने के लिए केसर मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं। इससे चेहरे पर ग्लो भी आता है और चेहरे पर किसी तरह के निशान भी नहीं होते हैं।
मिलती है बेदाग स्किन
केसर के इस्तेमाल से बेदाग त्वचा मिलती है। यह एंटी-फंगल के तौर पर भी काम करता है। मतलब की अगर आपके चेहरे पर किसी तरह के फोड़े-फुसी हो गए हैं तो यह वह भी ठीक कर देता है। यहां तक की ये जले और चोटों के निशान तक भी ठीक कर देता है। केसर को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन हट जाती है और क्लीन स्किन सामने आती है।
इस तरह से बनाएं केसर मास्क
- केसर के 2-3 धागे
- 5-6 तुलसी की पत्तियां
- एक चम्मच मलाई

इस तरह से लगाएं
केसर के इन 2-3 धागों को एक चम्मच मलाई में अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर उसमें 5-6 तुलसी की पत्तियों का रस मिलाकर मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें। इससे चेहरे पर हुए सनबर्न के सारे काले निशान और चोट के निशान हट जाएंगे। आप इस मास्क को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
Read More:पिगमेंटेशन से लेकर झुर्रियों तक का काल है ऐलोवेरा, हर तरह की स्किन के लिए भी है फायदेमंद
केसर है महंगा
केसर का अधिक इस्तेमाल एशिया और यूरोप के देशों में किया जाता है। यह काफी महंगा होता है इसलिए इसका काफी किफायत से इस्तेमाल करें। एक ग्राम केसर उगाने के लिए बहुत सारे फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। भले ही इसे उगाने में ज्यादा लागत नहीं लगती है लेकिन अपेक्षाकृत मेहनत बहुत करनी पड़ती है। तो एहतियात से कम केसर का इस्तेमाल करें और तुरंत ग्लोइंग स्किन पाएं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों