herzindagi
pedicure rosepetals pedicure

Foot care : गुलाब की पंखुड़ियों की मदद से घर पर करें पेडीक्योर, जानिए तरीका

इस आर्टिकल हम आपको गुलाब की पंखुड़ियों की मदद से कैसे पेडीक्योर किया जा सकता है इस बात की जानकारी दी है। गुलाब की पंखुड़ियों से जहां पैर सुंदर होंगे तो वहीँ पैरों की स्किन भी कोमल होगी।
Editorial
Updated:- 2024-04-30, 21:31 IST

चेहरे के साथ-साथ पैरों की सुन्दरता भी जरूरी हैं और इनकी सुन्दरता बनी रही इसके लिए महिलाएं पार्लर जाकर पेडीक्योर करवाती हैं। पेडीक्योर करने से जहां पैरों की त्वचा चमक जाती हैं तो वहीं पैर पर जमा कालापन और डेड स्किन भी निकल जाती हैं। पार्लर में जाकर पेडीक्योर करवाने से इसमें काफी खर्च भी होता है लेकिन अब आप गुलाब की पंखुड़ियां की मदद से घर में पेडीक्योर कर सकती हैं।  इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं गुलाब की पंखुड़ियां की मदद से कैसे घर पर पेडीक्योर किया जा सकता है।

पेडीक्योर करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां का करें इस्तेमाल 

गुलाब और गुलाब जल में कई सारे गुण होते हैं और ये सभी गुण चेहरे की सुन्दरता बनाए रखने के लिए उपयोगी हैं। गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक समेत कई सारे गुण होते और ये सभी गुण त्वचा से जुड़ी समस्या को कम करने में मदद करते हैं। वहीं पैरों की सुन्दरता बनाए रखने के लिए  गुलाब का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। गुलाब की पंखुड़ियां से पेडीक्योर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।इससे जहां आपके पैरों स्किन से जुड़ी समस्या कम होगी तो वहीं आपके पैरों सुन्दर और कोमल भी होंगे।

 इसे भी पढ़ें : पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए घर बैठे करें पेडिक्योर

pedicure at home rose

इस तरह करें गुलाब की पंखुड़ियां से पेडीक्योर 

  • एक टब या बाल्टी में हल्का गर्म पानी ले
  • इस पानी में गुलाब की पंखुड़ियां और कच्चा दूध डालें।
  • इन चीजों को मिक्स अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इस मिश्रण में पैरों को डालकर 10 मिनट डूबा लें।
  • इसके बाद पैरों को स्क्रब करें।
  • स्क्रब करने के बाद पैरों को तौलिए से साफ करें।
  • इसके बाद फुट स्क्रब का इस्तेमाल करें। 
  • पैरों को दोबारा टब में डालकर साफ करें।
  • पैरों में मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2  दिन करें। 

यह विडियो भी देखें

pedicure at home with rose petals

वहीं पैरों को स्वस्थ रखने के लिए आप पैरों को स्क्रब जरूर करें। महिलाएं हफ्ते में 2 दिन पैरों को अच्छी तरह से स्क्रब करें। पैरों को स्क्रब करने से जहां पैरों की सुन्दरता बनी रहेगी तो वहीं पैरों का कालापन और डेड स्किन की समस्या भी कम होगी।

इस भी पढ़ें : टैनिंग से पाना है छुटकारा तो घर में मौजूद इन चीजों से करें पेडीक्योर

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को  जरूर   शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी  ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।  ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।