herzindagi
Homemade pedicure ideas

पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए घर बैठे करें पेडिक्योर

 तेज धूप के कारण होने वाली पैरों की टैनिंग को कम करने के लिए आप घर पर इस तरीके से पेडीक्योर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-08-22, 18:48 IST

तेज धूप के कारण अक्सर हमारे पैरों में टैनिंग होने लगती है। इसका कारण होता है खुले पैर की चप्पल पहनना। इसकी वजह से जगह-जगह पैरों में टैनिंग होने लगती है। ऐसे में आपको जरूरत है इनकी सही केयर करना। क्योंकि पैरों में होने वाली टैनिंग देखने में भी अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में आप घर बैठे ही इसे दूर करने के लिए पैडिक्योर कर सकती हैं। ये सबसे आसान और फायदेमंद तरीका है। इसको करने से पैरों की स्किन मुलायम भी होती है साथ ही पैर भी सुंदर नजर आते हैं।

पेडीक्योर के लिए जरूरी सामान

pedicure tips for home

  • गुनगुना पानी
  • शैंपू - 5-6 बूंदे
  • नींबू - 1
  • ब्लीच पाउडर - 1 चम्मच
  • स्क्रब 
  • नेल फाइलर
  • नेल पॉलिश रिमूवर
  • मॉइस्चराइजर

पेडीक्योर करने का तरीका

  • सबसे पहले अपने पैरों को नॉर्मल पानी से साफ करें।
  • इसके बाद नाखूनों पर लगा नेल पेंट (नेल पेंट चुनने का तरीका) साफ करें।
  • अब एक टब लें और गुनगुना पानी डालें
  • इसमें आप शैंपू, ब्लीच पाउडर को एड करें।
  • फिर इसमें पैरों को 10 मिनट के लिए डुबोकर छोड़ दें।
  • इसके बाद इसे अच्छे से स्क्रब करें।
  • अब अपने पैरों को साफ तौलिए से साफ करें।
  • इसके बाद फुट स्क्रब करें
  • पैरों को दोबारा टब में डालकर साफ करें।
  • फिर पैरों में मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • इसे हफ्ते में एक बार ट्राई करने से टैनिंग दूर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: पैरों की खूबसूरती निखारने के लिए क्या सच में जरूरी है पेडिक्योर? आइए जानें

पेडिक्योर के जानें फायदे

pedicure benefits

  • गुनगुने पानी की वजह से पैरों का दर्द दूर हो जाता है।
  • पेडीक्योर करने से पैरों का ब्लड सर्कुलेशन बना रहता है।

इतने तरीके के होते हैं पेडिक्योर

  • फ्रेंच पेडीक्योर भी आप अपने पैरों की खूबसूरती के लिए करा सकती हैं इसे भी आप घर पर आसानी से कर सकती हैं।
  • फिश पेडिक्योर भी आप पैरों की डेड स्किन को हटाने के लिए करा सकती हैं।
  • फूलों वाला पेडिक्योर भी आज किया जाता है। इसके लिए फूलों का इस्तेमाल होता है ताकि आपकी स्किन सॉफ्ट हो सके।
  • हॉट स्टोन पेडिक्योर भी आप करा सकती हैं इससे पैरों का दर्द सही होता है साथ ही मसल्स रिलेक्स होती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: घर पर नीम से करें पेडीक्योर, जानें तरीका

नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके से आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।