चेहरे पर शहद लगाते समय इन 6 टिप्स को जरूर करें फॉलो

अगर आप अपने चेहरे पर शहद अप्लाई कर रही हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करने चाहिए।

Tips To Follow While Using Honey On Face in hindi

शहद एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जिसे वर्षों से महिलाएं अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करती आ रही है। इसके एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण स्किन की केयर के लिए इसे एक बेहतरीन इंग्रीडिएंट बनाते हैं। शहद ना केवल आपकी स्किन को अतिरिक्त नमी प्रदान करके उसे अधिक स्मूद बनाता है, बल्कि यह स्किन कॉम्पलेक्शन को अधिक ब्राइट करता है।

इसके अलावा, यह एज इफेक्ट को भी रिवर्स करता है, जिससे आपकी स्किन अधिक यंगर नजर आती है। आज के समय में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी शहद को शामिल किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि शहद से मैक्सिमम बेनिफिट पाने के लिए इसे सही तरह से इस्तेमाल किया जाना आवश्यक होता है। तो आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आपको शहद लगाते समय ध्यान रखना चाहिए-

स्किन को पहले करें साफ

कुछ महिलाएं सीधे ही स्किन पर शहद लगाना शुरू कर देती हैं। लेकिन इससे चेहरे पर मौजूद गंदगी और भी ज्यादा जमा हो जाती है। इसलिए जब भी आप अपनी स्किन पर शहद लगाएं तो पहले एक बार फेस वॉश अवश्य करें ताकि स्किन पर मौजूद गंदगी अच्छी तरह साफ हो जाए।

सीधे ना लगाएं शहद

do not apply honey directly

शहद को कभी भी स्किन पर डायरेक्ट अप्लाई नहीं करना चाहिए। इससे स्किन काफी चिपचिपी हो जाती है और फिर उसे स्किन पर लगाने में समस्या होती है। इसलिए आप पहले शहद में रोजवाटर या एलोवेरा जेल डालकर उसे मिक्स करें। जब यह हल्का डायलूट हो जाए तो आप इसे अपनी स्किन पर लगाएं।

हल्के हाथों से करें मसाज

जब भी आप शहद को अपनी स्किन पर लगाएं तो स्किन की निचली लेयर तक उसे लाभ पहुंचाने के लिए आप हल्के हाथों से स्किन की मसाज अवश्य करें। हालांकि आपको बहुत देर तक मसाज नहीं करनी है। आप बेहद हल्के हाथों से 2-4 मिनट तक मसाज कर सकती हैं।(शहद के फायदे)

right way of using honey on face by Beauty expert

20 मिनट से ज्यादा ना छोड़े

यह एक जरूरी टिप है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। एक बार शहद को फेस पर अप्लाई करने के बाद आप उसे 15-20 मिनट तक छोड़ सकती हैं। लेकिन उससे ज्यादा देर तक शहद को फेस पर ना छोड़ें। आप पानी की मदद से स्किन को वॉश कर लें।

इसे भी पढ़ें-केवल 1 चम्मच शहद त्वचा पर ले आएगा जादुई चमक, जानें कैसे

सही हो पानी का तापमान

how to apply honey on face

शहद को क्लीन करते समय पानी के तापमान का ध्यान रखना आवश्यक है। आप फेस को क्लीन करने के लिए गुनगुने पानीका इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि पानी बहुत तेज गर्म ना हो। जब आप हल्के गुनगुने पानी से फेस वॉश करती हैं तो इससे शहद अच्छी तरह आपके चेहरे से रिमूव हो जाता है और आपकी स्किन में चिपचिपापन महसूस नहीं होता है। हालांकि, अगर गर्मी का मौसम है तो आप ठंडे पानी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

फेस टोनर अवश्य लगाएं

apply face toner

एक बार फेस वॉश करने के बाद आप अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए रोज वाटर या फेस टोनर अवश्य लगाएं। आप कभी भी शहद लगाने के बाद स्किन को स्क्रब नाकरें और ना ही डायरेक्ट धूप में ना निकलें।

तो अब आप भी अपने चेहरे पर शहद लगाते समय इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान अवश्य रखें। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik, pexels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP