herzindagi
how to make scrub for dry skin

अगर आपकी है ड्राई स्किन तो घर पर बने इन स्क्रब का करें इस्तेमाल

ड्राई स्किन वाली महिलाओं को अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए। चेहरे पर स्क्रब करना न भूलें। 
Editorial
Updated:- 2022-07-05, 15:38 IST

ड्राई स्किन वाली महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्हें अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना चाहिए। अन्यथा चेहरे की ड्राईनेस बढ़ जाती है। अगर आपकी स्किन भी ड्राई है तो अपने स्किन केयर रूटीन में चेहरे को स्क्रब करना शामिल करें। इससे चेहरे पर मौजूद सारी गंदगी हट जाती है, जिससे आपका चेहरा हेल्दी और यूथफुल नजर आने लगता है।

लेकिन आपको बाजार में मिलने वाले स्क्रब का इस्तेमाल कम करना चाहिए। क्योंकि इनमें केमिकल होता है। जिससे त्वचा और खराब हो जाती है। आप इसके बजाय चाहें तो घर पर बने स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे और आप इस समस्या को कम कर पाएंगी। क्या आप जानना चाहती हैं कैसे बनाते हैं स्क्रब? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

कॉफी से बनाएं स्क्रब

how to make coffee scrub for dry skinअगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप कॉफी से बने स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉफी में सॉफ्टनिंग और हाइड्रेटिंग गुण पाए जाते हैं। जिसके कारण यह ड्राई स्किन के लिए एक अच्छा विकल्प है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 चम्मच कॉफी
  • 1 चम्मच पानी

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में 1 चम्मच कॉफी और 1 चम्मच पानी डालें।
  • दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • ज्यादा गीला पेस्ट न बनाएं। अन्यथा स्क्रबिंग करने में परेशानी आएगी।
  • लीजिए तैयार है आपका होममेड स्क्रब।

लगाने का तरीका

coffee scrub

  • इस स्क्रब को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
  • फिर सर्कुलर मोशन में चेहरे को मसाज करें।
  • कम से कम 5 मिनट तक स्क्रब करें।
  • जब यह सूख जाए तब नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
  • फिर अपने चेहरे को तौलिया से पोंछ लें।
  • यह आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करेगा, जिससे डेड स्किन रिमूव हो जाएगी और आपका चेहरा साफ हो जाएगा।
  • इस स्क्रब के इस्तेमाल से आप पाएंगी कि ड्राई स्किन की समस्या कम हो रही है।

शहद और ग्रीन टी से बनाएं स्क्रब

यह विडियो भी देखें

how to make green tea and honey scrub

ग्रीन टी पीने से शरीर को फायदे मिलते हैं। उसी तरह इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधी समस्याएं कम होती हैं। शहद में एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और स्किन ड्राई भी नहीं होती है। इसलिए आप इन दो चीजों के मिश्रण से स्क्रब बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • 1 चम्मच ग्रीन टी
  • 1 चम्मच चीनी
  • 1 चम्मच शहद

इसे भी पढ़ें:ग्लोइंग स्किन के लिए ये होममेड स्क्रब घर में बनाएं, कुछ दिनों में दिखेगा असर


बनाने का तरीका

  • स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले ग्रीन टी को उबाल लें।
  • अब एक बाउल में एक चम्मच ग्रीन टी डालें।
  • अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • फिर इसमें 1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच शहद डालें।
  • अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका फेस स्क्रब

इसे भी पढ़ें:Skin Care Tips: घर बैठे पार्लर जैसा ग्‍लो पाने के लिए चीनी से बनाएं ये 5 स्‍क्रब

लगाने का तरीका

  • ग्रीन टी और शहद से बने इस स्क्रब को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • फिर हल्के हाथों से चेहरे को करीब 5 मिनट तक स्क्रब करें। (बॉडी स्क्रब के लिएइंग्रीडिएंट्स)
  • अब अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
  • फिर तौलिया से पैट करके चेहरे को पोंछें।

नोट- हम ऐसा कोई भी दावा नहीं कर रहे हैं कि इस स्क्रब को लगाने से ड्राई स्किन की समस्या से आप तुरंत छुटकारा पा लेंगी। इसलिए पूरी सावधानी के साथ इन स्क्रब का इस्तेमाल करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।