एक तो गर्मी और ऊपर से काम का स्ट्रेस, इससे हमारा शरीर ही नहीं थकता, बल्कि हमारे चेहरे की चमक भी छिन जाती है। ऐसे कई कारक हैं, जिनकी वजह से हमारा चेहरा कई बार बुझा-बुझा रहता है। क्या आप भी कुछ दिनों से यह नोटिस कर रही हैं कि आपकी त्वचा का ग्लो खत्म हो रहा है? अगर ऐसा है, तो चलिए आज आपको ऐसे क्ले मास्क के बारे में बताएं जिन्हें लगाकर आप ये ग्लो वापस पा सकती हैं।
मैं स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हुए आलस कर जाती हूं, लेकिन हफ्ते में 1 बार क्ले मास्क का इस्तेमाल जरूर करती हूं। ये पूरे हफ्ते की थकान को दूर करके मेरी त्वचा में जान डालता है और मुझे मुलायम और खिली-खिली त्वचा का एहसास होता है।
ऐसे कुछ क्ले मास्क की रेसिपी जान लीजिए, जिन्हें बनाना भी आसान है और जो आपकी ऑयली, डल और बेजान त्वचा में निखार लाने का काम करेंगे।
सबसे पहले आप यह जान लें कि क्ले मास्क होते क्या हैं? जैसा कि नाम से पता चलता है यह तरह-तरह की क्ले से तैयार किए जाते हैं। ये आपकी त्वचा से एक्सेस तेल, बैक्टीरिया और गंदगी को साफ करने में मदद कर सकते हैं। आज की तारीख में यह ब्यूटी प्रोडक्ट का अहम हिस्सा बन गए हैं, क्योंकि यह आपकी त्वचा को स्मूथ करने के साथ ही कई समस्याओं से राहत दिला सकते हैं। कई क्ले मास्क त्वचा को हाइड्रेट भी करते हैं और त्वचा को हील करते हैं।
यह ऑयली स्किन के लिए एक अच्छा विकल्प है। ऑयली स्किन वाली महिलाओं को एक्ने की समस्या ज्यादा होती है। यह मास्क त्वचा से एक्सेस तेल को हटाता है और नेचुरल ऑयल को खत्म किए बिना स्किन को ग्लो देता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: यूथफुल स्किन पाना है आसान, आजमाएं ये फेस मास्क
यह वोल्कैनिक एश से तैयार की जाती है और यह क्ले मास्क त्वचा की गंदगी को डीप क्लीन करने के अच्छा हो सकता है। त्वचा में किसी तरह के रैश और एक्सेसिव मॉइश्चराइजर की समस्या से भी राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
त्वचा से गंदगी को साफ करने के अलावा यह डैमेज से भी बचाता है। समय से पहले दिख रहे एजिंग साइन्स को कम करने के लिए और फर्म स्किन पाने के लिए आप कॉफी क्ले मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉफी की एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी आपके पोर्स को अनक्लॉग करके साफ करती हैं।
इसे भी पढ़ें: ढीली त्वचा में कसाव लाने के लिए इन मास्क का करें इस्तेमाल
कोई भी फेस मास्क लगाने से पहले इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपने मेकअप अच्छी तरह से साफ कर लिया। मास्क लगाने से पहले अपने होंठों पर बाम या पेट्रोलियम जेली लगाने से होंठों पर मास्क नहीं लगता है।
अगर आप त्वचा संबंधी किसी गंभीर समस्या से गुजर रही हैं, तो हमारी सलाह है कि घरेलू उत्पादों की मदद लेने की बजाय पहले डॉक्टर से संपर्क करें। हमें उम्मीद है कि ये क्ले मास्क होम रेमेडीज आपकी त्वचा में निखार लाने का काम करेंगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।