
यह बात तो हम सब ही जानते हैं कि हमारे बाल प्रोटीन से बने हैं। ऐसे में बालों में जब भी प्रोटीन की कमी होती है, तब वह रूखे और बेजान हो जाते हैं। कई बार हेयर फॉल की दिक्कतें भी आने लग जाती हैं और कई बार देखा गया है कि बाल डैमेज होने लग जाते हैं।
ऐसे में बालों तक उचित मात्रा में प्रोटीन का पहुंचना बहुत जरूरी हो जाता है। बाजार में इसके लिए बहुत सारे हेयर प्रोडक्ट्स आपको उपलब्ध हो जाएंगे, जो बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट देने के लिए बने हैं। मगर आप चाहें तो घर पर म्योनीज और अंडे की मदद से बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट दे सकती हैं।
इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की। वह कहती हैं, 'अंडा और म्योनीज दोनों ही प्रोटीन का अच्छा सोर्स होते हैं, साथ ही इससे बालों को मॉइश्चराइजर भी प्राप्त होता है। इस तरह से देखा जाए तो यह एक अच्छा होममेड हेयर प्रोटीन ट्रीटमेंट हो सकता है।'
इसे जरूर पढ़ें: शहनाज हुसैन से जानें एंटी ऐजिंग हेयर केयर टिप्स

इसे जरूर पढ़ें: इन 7 हेयर केयर हैक्स से सर्दियों में पाएं खूबसूरत बाल
पूनम जी बताती हैं, 'बहुत सी महिलाएं प्रोटीन ट्रीटमेंट के बाद बालों में स्टीम लेती हैं। यह तरीका गलत नहीं है। ऐसा करना बालों के लिए अच्छा होता है, मगर यदि आप हेयर पैक में अंडा डाल रही हैं तो गलती से भी बालों में स्टीम न लें। ऐसा करने से आपके बालों से अंडे की महक आने लग जाएगी।' इसलिए आपको प्रोटीन ट्रीटमेंट के बाद सल्फेट फ्री शैंपू से बालों को वॉश करना चाहिए
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।