herzindagi
monsoon hair care tips hindi

फ्रिजी बालों को सॉफ्ट बनाएगा यह घरेलू उपचार

मानसून के मौसम में अगर आपके बाल टूट रहे हैं या फिर बेजान हो गए हैं तो आपको घर पर यह ट्रीटमेंट जरूर करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-07-18, 20:10 IST

बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में उमस के कारण त्वचा और बालों पर भी असर पड़ता है। खासतौर पर इस मौसम में बाल बहुत फ्रिजी हो जाते हैं और दिखने में खराब लगते हैं। जाहिर है, कोई भी महिला नहीं चाहती है कि उसके बाल खराब नजर आएं।

ऐसे में फ्रिजी बालों को ठीक करने के लिए बाजार में बहुत सारे हेयर प्रोडक्‍ट्स आते हैं, मगर यदि आप कुदरती उपाय की तलाश में हैं, तो आप ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ द्वारा बताए गए इस नुस्खे को जरूर पढ़ें।

पूनम जी कहती हैं, 'बारिश के मौसम बालों का मॉइश्चर कम हो जाता है, जिससे वह बेजान और भद्दे नजर आने लगते हैं। मगर यदि आप इस मौसम में केले की मदद से बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट देती हैं, तो बालों की कोमलता और चमक दोनों ही वापस लौट आते हैं।'

इसे जरूर पढ़ें- केवल 1 चम्‍मच यह तेल बालों में लगाएं और पाएं जादुई रिजल्‍ट्स

पूनम जी बालों के लिए घरेलू प्रोटीन ट्रीटमेंट की विधि भी बताती हैं-

Hair Protein Treatment Kaise Kare

सामग्री

  • 1 पका हुआ केला
  • 1/2 कप नारियल का दूध
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

  • सबसे पहले यह सुनिश्चित करें की केला खूब पका और गला हुआ हो। गले हुए केले को अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • अब आपको मैश किए हुए केले में नारियल का दूध मिक्स करना है और एक स्मूथ पेस्ट तैयार करना है।
  • इस पेस्ट में एक भी लंप नहीं होना चाहिए। लंप यदि आपके बालों में फंस गया, तो बाल झड़ने की समस्या हो सकती है।
  • इसके बाद आपको इस मिश्रण में विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालना है और मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाना है।
  • अब बालों की जड़ों में इसे लगाएं और फिर बालों की लेंथ पर भी इस मिश्रण को लगाएं। यदि पूरे बालों में यह मिश्रण लगाने में कम पड़ रहा है तो आप दूध की मात्रा को बढ़ा सकती हैं।
  • इसके बाद आप बालों को शॉवर कैप से ढक लें और 1 घंटे बाद बालों को वॉश कर लें।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- सिर पर बेतहाशा खुजली से हो रही है परेशानी तो अपनाएं ये आसान नुस्‍खे

protein treatment for frizzy hair in monsoon

सावधानियां

  • इस मिश्रण को लगाने के बाद धूप में न जाएं। इसे बालों में पूरी तरह से सुखाना नहीं है। इसकी जगह आप बालों को नेचुरल हवा में सूखने दें।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपको बालों से यह मास्‍क अच्छी तरह से निकालना है। यदि यदि मास्‍क बालों में लगा रह जाए तो आपके बालों को हानि भी पहुंचा सकता है।
  • इस ट्रीटमेंट के तुरंत बाद आपको बालों में कोई भी हीटिंग प्रोडक्ट या फिर केमिकल बेस्‍ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना है।

फायदे

  • आपको इस हेयर प्रोटीन पैक को बालों में लगाने से बालों की खोई हुई चमक और मजबूती वापस मिल जाएगी।
  • अगर आपके बालों में डैंड्रफ हो रहे हैं, तो इस प्रोटीन ट्रीटमेंट से वह ठीक होने लगेगा।
  • दो मुंह बालों की समस्या भी इस होम प्रोटीन ट्रीटमेंट की मदद से कम हो जाएगी।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल को पढ़ने के लिएक जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।