बालों की ग्रोथ अच्छी न होने के कई कारण हो सकते हैं। मगर कई बार बालों तक सही पोषण न पहुंचने के कारण भी बालों की ग्रोथ नहीं होती है। ऐसे में बालों में बजारू प्रोडक्ट्स के अलावा आपको कुछ घरेलू ट्रीटमेंट्स भी करने चाहिए।
बालों में तेल लगाना, देसी ट्रीटमेंट्स में से एक है। हमारी दादी, नानी के जमाने से यह नुस्खा चला आ रहा है। ऐसा कहा जाता है कि बालों में तेल लगाने से उन्हें पोषण मिलता है, वह उन्हें और किसी से नहीं मिल पाता है। मगर महिलाओं को इस बात को लेकर काफी कंफ्यूजन में भी देखा जाता है कि बालों में आखिर कौन सा तेल लगाया जाए।
बालों में जैतून का तेल, तिल का तेल, नारियल का तेल और अन्य कई तेल हैं जिन्हें लगाने से बालों की सेहत पर अच्छा असर पड़ता है। आज हम आपको बालों में तिल का तेल लगाने के फायदे और तरीके बताएंगे।
इस बारे में हमारी बातचीत ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। पूनम जी कहती हैं, 'तिल का तेल बालों को पर्याप्त पोषण प्रदान करता है।'
इसे जरूर पढ़ें- घने बालों के लिए घर पर इस तरह बनाएं तेल, नहीं पड़ेगी महंगे हेयर प्रोडक्ट की जरूरत
सामग्री
विधि
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- सिर पर बेतहाशा खुजली से हो रही है परेशानी तो अपनाएं ये आसान नुस्खे
तिल का तेल तेज होता है और यदि आपको आंखों में कोई परेशानी है या फिर आपको सांस की समस्या है तो इस तेल का इस्तेमाल करने से पूर्व आपको विशेषज्ञों की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। इसके साथ ही आपको 24 घंटे पूर्व एक स्किन पैच टेस्ट भी करना चाहिए। अगर आपके स्कैल्प पर या फिर त्वचा पर खुजली नहीं हो रही है और रैशेज नहीं पड़ रहे हैं, तो आप इस मिश्रण को बालों में लगा सकती हैं।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Amazon, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।