herzindagi
til oil hair benefits in hindi

केवल 1 चम्‍मच यह तेल बालों में लगाएं और पाएं जादुई रिजल्‍ट्स

<span style="font-size: 10px;">बालों की लंबाई नहीं बढ़ रही है, तो एक बार इस देसी तेल का इस्तेमाल करके देखें। आपको फायदा जरूर मिलेगा।&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2022-07-17, 12:09 IST

बालों की ग्रोथ अच्छी न होने के कई कारण हो सकते हैं। मगर कई बार बालों तक सही पोषण न पहुंचने के कारण भी बालों की ग्रोथ नहीं होती है। ऐसे में बालों में बजारू प्रोडक्‍ट्स के अलावा आपको कुछ घरेलू ट्रीटमेंट्स भी करने चाहिए।

बालों में तेल लगाना, देसी ट्रीटमेंट्स में से एक है। हमारी दादी, नानी के जमाने से यह नुस्‍खा चला आ रहा है। ऐसा कहा जाता है कि बालों में तेल लगाने से उन्हें पोषण मिलता है, वह उन्हें और किसी से नहीं मिल पाता है। मगर महिलाओं को इस बात को लेकर काफी कंफ्यूजन में भी देखा जाता है कि बालों में आखिर कौन सा तेल लगाया जाए।

बालों में जैतून का तेल, तिल का तेल, नारियल का तेल और अन्य कई तेल हैं जिन्हें लगाने से बालों की सेहत पर अच्छा असर पड़ता है। आज हम आपको बालों में तिल का तेल लगाने के फायदे और तरीके बताएंगे।

इस बारे में हमारी बातचीत ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। पूनम जी कहती हैं, 'तिल का तेल बालों को पर्याप्त पोषण प्रदान करता है।'

इसे जरूर पढ़ें- घने बालों के लिए घर पर इस तरह बनाएं तेल, नहीं पड़ेगी महंगे हेयर प्रोडक्ट की जरूरत

til oil uses for long hair

बालों में तिल के तेल का कैसे करें इस्तेमाल

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच तिल का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल

विधि

  • तिल का तेल, नारियल का तेल और एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं, साथ ही हल्की-हल्की मसाज भी करें।
  • इसके बाद आप 30 मिनट के लिए इस तेल को बालों में लगा रहने दें।
  • आप चाहें तो ओवरनाइट हेयर केयर रूटीन में भी इस घरेलू नुस्‍खे को शामिल कर सकती हैं।
  • इतना ही नहीं, आप चाहें तो इस मिश्रण को बालों में लगाने के बाद हॉट टॉवल ट्रीटमेंट भी बालों को दे सकती हैं।
  • बाद में आप किसी माइल्‍ड शैंपू से बालों को वॉश करें और उन्हें नेचुरली सूखने दें।
  • हफ्ते में एक बार बालों को ये ट्रीटमेंट आपको जरूर देना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- सिर पर बेतहाशा खुजली से हो रही है परेशानी तो अपनाएं ये आसान नुस्‍खे

ladies long hair remedies

पूनम जी कहती हैं-'इस ट्रीटमेंट से स्कैल्प की सेहत सुधरती है, क्‍लोज क्लॉग्स भी ओपन हो जाते हैं और बालों तक उचित पोषण पहुंचता है।'

सावधानियां

तिल का तेल तेज होता है और यदि आपको आंखों में कोई परेशानी है या फिर आपको सांस की समस्या है तो इस तेल का इस्तेमाल करने से पूर्व आपको विशेषज्ञों की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। इसके साथ ही आपको 24 घंटे पूर्व एक स्किन पैच टेस्ट भी करना चाहिए। अगर आपके स्कैल्प पर या फिर त्वचा पर खुजली नहीं हो रही है और रैशेज नहीं पड़ रहे हैं, तो आप इस मिश्रण को बालों में लगा सकती हैं।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Amazon, Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।