Anti Aging Signs : अपनी उम्र से 10 साल बड़ी लगती हैं तो इस फेस मास्क को ट्राई करें

Skin Care Tips : समय पर स्किन केयर करने से त्वचा हमेशा खिली-खिली रहती है।

Samridhi Breja
anti aging face pack

(Reduce Anti Aging Home Remedies In Hindi) महिलाएं हमेशा से ही सुन्दर दिखना पसंद करती हैं। इसके लिए वे न जाने कितने ही मेकअप प्रोडक्ट्स से लेकर स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।

अक्सर महिलाएं टीवी पर विज्ञापन को देख कर कई चीजें खरीद लेती हैं।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू जी का कहना है कि एजिंग साइंस को कम करने के लिए केले और दही से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।

आइए जानते हैं कि क्या है केले और दही के स्किन को फायदे और कैसे करें इसका इस्तेमाल।

expert on Banana And Curd For Anti Aging

केले और दही के फायदे (Benefits Of Banana And Curd For Anti-Aging)

  • दही त्वचा के लिए एक नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है।
  • दही में मौजूद पदार्थ जैसे प्रोटीन,जिंक, कैल्शियम चेहरे की त्वचा को पोषण देने में बेहद असरदार साबित होता है।
  • साथ ही दही चेहरे में मौजूद पोर्स में किसी भी तरह गंदगी को साफ करने में बेहद लाभदायक होता है।
  • केले का इस्तेमाल स्किन को टाइट करने के लिए किया जाता है।
  • साथ ही केला चेहरे की त्वचा को इलास्टिसिटी देने में मदद करता है।
  • केले में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जो झुर्रियों को कम करने में मदद करती हैं।
  • इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को हाइड्रेट करने में बेहद लाभदायक साबित होते है।

इसे भी पढ़ें :नारियल तेल और नींबू से कैसे करें डैंड्रफ को दूर, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स

बनाने की सामग्री (Ingredients To Banana And Curd For Anti-Aging)

Benefits Of Banana And Curd For Anti Aging

  • 1 से 2 केले
  • 5 से 6 बूंद नींबू का रस
  • 2 बड़े चम्मच दही

कैसे करें इस्तेमाल (How To Use Banana And Curd For Anti-Aging)

How To Use Banana And Curd For Anti Aging

  • फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 केलों को मिक्सर की मदद से मैश कर लें।
  • इसके बाद आप इसमें 2 चम्मच दही को डालें।
  • साथ ही इसमें आप 5 से 6 बूंदे नींबू के रस की डालें।
  • इन तीनों को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • अब इस फेस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
  • ध्यान रहें कि आप इस फेस पैक को आंखों से दूर रखें।
  • कम से कम 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • इसके बाद आप साफ पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
  • ऐसा हफ्ते में आप कम से कम 2 बार कर सकती हैं।

कोशिश करें कि आप एक्सपर्ट द्वारा बताई गई इन टिप्स को फॉलो करें और अपने घर मौजूद चीजों से करें अपनी स्किन को मॉइस्चराइज।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें।

ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।

Disclaimer