अपनी सेल्फ केयर को लेकर मैं हमेशा ही बहुत एलर्ट रहती हूं। यही कारण है कि मैं हमेशा ही अपनी स्किन और बालों के लिए बेस्ट से बेस्ट प्रोडक्ट की तलाश में रहती हैं। बीते 10 वर्षों से मैं प्लम ब्रांड के प्रोडक्ट्स यूज कर रही हूं और आज मैं कह सकती हूं कि मैं इस ब्रांड की फैन बन चुकी हूं क्यों कि इसके सारे ही प्रोडक्ट्स मुझे बहुत ज्यादा प्रभावशाली रखते लगते हैं। अगर आप भी अपने लिए अच्छे सेल्फ केयर ब्रांड की तलाश में हैं, तो प्लम के इन प्रोडक्ट्स को यूज करके देखें, जो बहुत ही असरदार भी हैं और बेस्ट सेलर प्रोडक्ट्स हैं।
प्लम बॉडीलोविन स्मोकिन वेनिला ओ डी परफ्यूम
- इसकी खुशबू 10 से ज्यादा घंटे तक टिकने वाली होती है।
- इसमें स्मोकी वेनिला जैसी खुशबू आती है, जो बहुत ही अनोखी होती है।
- इसकी पैकेजिंग भी बहुत प्यारी है और पर्स-फ्रेंडली पैकेजिंग
- यह सभी हानिकारक तत्वों से मुक्त है और 100% शाकाहारी और क्रूरता-मुक्त है।

नैचुरस्टूडियो ऑल-डे-वियर कोहल काजल फ्री शार्पनर के साथ
- यह टू इन वन काजल है। इसमें काजल और लाइनर दोनों ही है। साथ ही इसमें आपको एक शापनर भी मिलेगा।
- यह 100 प्रतिशत स्मज प्रूफ और वॉटर प्रूफ है। आंखों में लगाने के बाद यह फैलेगा नहीं और आप आंखों के आस-पास कालापन नहीं होगा।
- यह काजल विटामिन-ई से भरपूर है। त्वचा और आंखों के लिए यह बहुत अच्छा है।

प्लम कोकोनट मिल्क एंड पेप्टाइड्स स्थ्रेंथ एंड शाइन शैम्पू
- इस शैंपू से बालों की प्राकृतिक चमक बढ़ाती है।
- शैंपू का नियमित प्रयोग करने से बालों को मजबूती मिलत है।
- यह शैंपू बालों में नमी बनाए रखने में मददगार होता है।
- इस शैंपू की प्रयोग से बाल मुलायम बने रहते हैं।

प्लम मैनडारिन एंड विटामिन-सी सीरम
- यह आपकी त्वचा का ग्लो बूस्ट करता है।
- इस सीरम का नियमित प्रयोग करने पर आपकी त्वचा पर मौजूद डार्क स्पॉट्स कम हो जाएंगे और पिग्मेंटेशन भी कम हो जाएंगे।
- यह आपकी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और स्किन डैमेजस को रिपेयर करता है।
- यह लाइटवेट होता है और त्वचा में बहुत अच्छे से एब्जॉर्ब हो जाता है।
- अगर आपकी स्किन ऑयली या एक्ने प्रॉन है, तो आप इस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

प्लम चावल पानी और नियासिनमाइड हायब्रिड सनस्क्रीन
- यह सनस्क्रीन 50PA+++ है और यह त्वचा को पूरी तरह से सन प्रोटेक्शन देती है।
- इसे लगाने के बाद त्वचा में सफेद-सफेद नजर नहीं आता है।
- अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो वह भी इस क्रीम को लगाने के बाद कम हो जाएंगे।

प्लम ट्विस्ट एंड गो मैट लिपस्टिक
- लाइट, सुपर हाइड्रेटिंग और लंबे समय तक चलने वाली लिपस्टिक है।
- प्राइमर ऑयल कॉम्प्लेक्स होने के कारण इसमें महीन रेखाओं और दरारों को भरने की क्षमता होती है। जिससे आपको एयरब्रश फिनिश मिलती है।
- यह पिगमेंटेड, स्मूथ ग्लाइड लिपस्टिक है।
- इसमें सेरामाइड्स और हाइलूरोनिक एसिड मौजूद है, जो होंठों में नमी बनाए रखते हैं। इससे आपके होंठ मोटे दिखते हैं।
मेरा एक्सपीरियंस
प्लम के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मैं आज से नहीं बल्कि सालों से इस्तेमाल कर रही हूं। ऊपर जिन प्रोडक्ट्स का मैंने जिक्र किया है, उनकी मैं डाय हार्ट फैन हूं और मैं सभी का इनका इस्तेमाल करने की सलाह देती हूं। अगर आप भी अपने लिए सेफ और सबसे असरदार स्किन प्रोडक्ट्स की तलाश में हैं, तो एक बार अपने सेल्फ केयर रूटनी में प्लम के इन प्रोडक्ट्स को शामिल करके देखें।
वैसे तो यह सभी प्रोडक्ट्स बहुत ही अच्छे हैं, मगर यह सभी के लिए पॉकेट फ्रेंडली नहीं हैं। इसलिए आप अगर सच में अपनी स्किन और सेल्फ केयर के लिए किसी अच्छे ब्रांड और प्रोडक्ट में इंवेस्ट करना चाहती हैं, तो आप प्लम के इन प्रोडक्ट्स में कर सकती हैं। इनका इस्तेमाल करते-करते आपको इनकी आदत हो जाएगी और आपकी सेल्फ केयर इनके बिना अधूरी रहेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों