हिप्‍स के काले धब्बों को कम करने के 3 अचूक उपाय जानें

अगर आपके हिप्स पर भी मुंहासे के भद्दे दाग नजर आ रहे हैं, तो आपको भी एक बार आर्टिकल में बताए गए नुस्खे को अपना कर देखना चाहिए। 

Black Spots On Hips tips
Black Spots On Hips tips

पिंपल और एक्ने की समस्या केवल चेहरे पर ही नहीं बल्कि शरीर के दूसरे भागों में भी होती है। मगर चेहरे पर होने वाले पिंपल पर ही हमारा सबसे ज्‍यादा ध्‍यान रहता है। मगर मुंहासे आपकी गर्दन, पीठ और हिप्‍स पर भी निकलते हैं। बड़ी समस्या तो यह है कि पिंपल जाते-जाते भद्दे दाग त्‍वचा पर छोड़ जाते हैं। चेहरे पर अगर यह दाग-धब्बे रह जाएं तो इन्‍हें रिमूव करने के लिए आप ढेरों रेमेडीज अपना सकती हैं। मगर यही दाग अगर हिप्स पर रह जाएं तो इन्‍हें रिमूव करना मुश्किल हो जाता है।

हालांकि, कई बार हम इस पर ध्‍यान नहीं देते हैं क्योंकि हिप्‍स वाला पोरशन हमेशा कपड़े से ढका रहता है। मगर हिप्स पर मौजूद काले दाग-धब्बों को आप रिमूव भी कर सकती हैं और उन्हें हल्‍का भी कर सकती हैं, इसके लिए आज हम आपको कुछ बेहद आसान घरेलू नुस्खे बताएंगे।

pimples marks on hips

एलोवेरा जेल और खीरे का रस

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्‍मच खीरे का रस
  • 1 छेटा चम्‍मच बेसन

विधि

  • एक बाउल में एलोवेरा जेल, खीरे का रस और बेसन लें और मिश्रण तैयार करें। इस बात का ध्‍यान रखें कि यह मिश्रण ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए।
  • अब आप इस मिश्रण को हिप्‍स पर लगाएं और हल्‍के हाथों से हिप्‍स को स्क्रब करें। इसके बाद आप स्क्रब करते हुए इस मिश्रण को रिमूव कर दें।
  • फिर आप साधारण पानी से हिप्‍स को वॉश करें और फिर आप टॉवल से उस स्थान को साफ कर लें।
  • इस घरेलू नुस्‍खे का यदि आप रोज प्रयोग करती हैं, तो आपको बहुत अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलते हैं।

कॉफी और गुलाब जल

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्‍मच कॉफी

विधि

  • एक बाउल में गुलाब जल और कॉफी मिक्स करें और इस मिश्रण से हिप्‍स को स्क्रब करें।
  • 2 मिनट तक स्क्रब करने के बाद आप हिप्‍स पानी से वॉश कर लें।
  • कॉफी एक बहुत अच्छा नेचुरल एक्‍सफोलिएटर होती है और यह त्‍वचा की डेड स्किन को रिमूव करती है।
  • इससे त्‍वचा का रंग भी निखारता है और त्‍वचा में आए रिंकल्स भी दूर होते हैं।
pimples marks on hips home remedies

कच्चा दूध और ओट्स

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच कच्चा दूध
  • 1 बड़ा चम्‍मच ओट्स
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • एक बाउल में कच्चा दूध, ओट्स पाउडर और शहद मिक्‍स कर लें और फिर इस मिश्रण को हिप्‍स पर लगाएं।
  • कुछ देर के लिए मिश्रण से हिप्‍स को रगड़ें और फिर आप इसे रिमूव करके साधारण पानी से हिप्‍स को वॉश कर लें।
  • यदि आप रोज इस मिश्रण का इस्तेमाल करती हैं, तो आपको जल्द ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिल जाएंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP