मुंहासों के दाग के कारण गर्दन लग रही है काली तो अपनाएं ये टिप्‍स

गर्दन पर मुंहासों के भद्दे दाग-धब्‍बे आपको भी परेशान कर रहे हैं, तो एक बार आर्टिकल में बताए गए नुस्‍खों को जरूर अपना कर देखें। 

pimples on neck pic
pimples on neck pic

केवल चेहरा ही नहीं हम महिलाओं के लिए शरीर के हर भाग का खूबसूरत नजर आना बेहद जरूरी होता है। अक्‍स हम चेहरे की देखभाल करने में ही लगी रहती हैं और गर्दन को साफ करने की ओर हमारा ध्‍यान ही नहीं जाता है।

ऐसे में जिन लोगों को चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी पिंपल होते हैं, उनकी गर्दन पिंपल के निशानों के कारण भद्दी और काली नजर आती है। जाहिर है, आप नहीं चाहेंगी कि चेहरा तो खूबसूरत नजर आए मगर गर्दन काली नजर आए। इसलिए आज हम आपको कुछ बेहद आसान घरेलू नुस्‍खे बताएंगे, जो आपकी मुंहासे के दाग हटाने में मदद करेंगे।

तो चलिए अगर आप भी इन घरेलू नुस्‍खों को जानना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

get rid of neck acne marks

हल्‍दी

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच गेहूं का आटा
  • 1 चुटकी हल्‍दी
  • 1 बड़ा चम्‍मच दही

विधि

गेहूं के आटे में हल्‍दी और दही मिक्‍स करें और गाढ़ा पेस्‍ट तैयार करें। फिर इस पेस्‍ट को गर्दन पर लगाएं और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता मसाज करें और उबटन की तरह फिर इस मिश्रण को रिमूव कर दें। इसके बाद आप गर्दन को साफ पानी से वॉश करें। इस प्रक्रिया को नियमित दिन में एक बार जरूर अपनाएं। यदि आप ऐसा नियमित करती हैं, तो आपको बहुत ज्‍यादा लाभ मिलेगा।

एचजेड टिप- अगर आपकी गदर्न पर पिंपल है या सूख रहा है तब आपको इस प्रक्रिया को अपनाने की जरूरत नहीं है। केवल आप पूरी तरह से पिंपल के ठीक होन पर ही इस घरेलू नुस्‍खे का प्रयोग करें।

इसे जरूर पढ़ें- हेल्दी स्किन के लिए जानिए हल्दी के 5 फायदे, स्किन हो जाएगी ग्लोइंग

neck acne scars

दूध

केवल एक कटोरी में थोड़ा सा कच्‍चा दूध लें और फिर उस दूध में कॉटन बॉल्‍स डालें। इसके बाद आपको गर्दन पर जहां-जहां मुंहासे के निशान नजर आ रहे हैं वहां पर दूध को लगा कर हल्‍के हाथों से रंगड़ना है। आप चाहें तो दूध से पूरी गर्दन को भी साफ कर सकती हैं। आपको बता दें कि दूध में लैक्टिक एसिड होता है, यह न केवल त्‍वचा की रंगत को निखारता है बल्कि त्‍वचा में आ रहे ढीलेपन को भी दूर करता है।

एचजेड टिप- अगर आपकी त्‍वचा ऑयली है तो आपको रॉ मिल्‍क की जगह पर बॉइल्‍ड दूध का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

एलोवेरा जेल

सामग्री

1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल

1 छोटा चम्‍मच चीनी

विधि

एलोवेरा जेल में चीनी मिक्‍स करें और इस मिश्रण से गर्दन को स्‍क्रब करें। आपको बता दें कई बार पिंपल के सूख जाने के बाद डेड स्किन की परत चढ़ने से भी त्‍वचा में काले धब्‍बे नजर आते हैं। इस डेड स्किन को रिमूव करने के लिए आप इस होममेड स्‍क्रब का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, एलोवेरा जेल में मॉइश्‍चराइजिंग प्रॉपर्टीज के साथ-साथ विटामिन-सी भी होता है, जो त्‍वचा को निखारता है और दाग धब्‍बों को कम करता है।

नोट- ऊपर बताया गया कोई भी घरेलू नुस्‍खा अपनाने से पूर्व पैच टेस्‍ट जरूर करें और सेंसिटिव स्किन वालों को पहले स्किन एक्‍सपर्ट से परामर्श जरूर कर लेना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP