एक ऐसी त्वचा जिस पर किसी तरह के दाग और धब्बे न हों यह तो हर महिला चाहती है। लेकिन हमारी बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल, शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी और सूरज की हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों के संपर्क में आने से हमारी त्वचा पर कई समस्याएं होने लगती हैं।
चेहरे पर पिगमेंटेशन या झाइयां भी इन्ही कारकों का परिणाम है, जो चेहरे को गंदा और भद्दा दिखाती हैं। ब्यूटी और मेकअप एक्सपर्ट निकिता शर्मा कहती हैं, 'स्किन पिगमेंटेशन या कहें चेहरे की झाइयां तब अधिक होती हैं, जब मेलेनिन का उत्पादन ज्यादा होने लगता है। मेलेनिन वो है, जिससे आंखों, त्वचा और बालों को अपना रंग मिलता है और यह सूरज की किरणों से त्वचा को नुकसान पहुंचाने से बचाता है।'
इसकी कमी के कारण आंखों का रंग बदल सकता है, बालों का रंग सुनहरा और त्वचा का रंग सफेद हो जाता है। वहीं इसके ज्यादा होने से त्वचा पर पिगमेंटेशन या झाइयां अधिक होती है और इसके साथ ही यह पिगमेंटेशन हाथ-पैरों और पूरे शरीर में होने लगता है। यह हमारी समस्या का कारण बन सकता है।
निकिता बताती हैं, 'मेकअप के जरिए चेहरे की झाइयों को हटाया जा सकता है, लेकिन आप हमेशा मेकअप करके नहीं बैठ सकती हैं। ऐसे में आप घर पर ही कुछ फेस पैक बनाकर इन झाइयों पर लगा सकती हैं। आप आलू का रस, खीरे का रस, लाल प्याज का रस, लाल मसूर का पेस्ट आदि जैसी चीजों को झाइयों पर लगा सकती हैं। इनसे आपकी स्किन में निखार आएगा और पहले जो झाइयां बहुत दिखती थी, वो भी कम दिखाई देंगी।'
झाइयों को कम करने के लिए आप महंगी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं, तो अब उसे छोड़कर एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इन नुस्खों को आजमाकर देखें।
इसे भी पढ़ें : डी-पिगमेंटेशन फेशियल घर पर आसानी से करें, सिर्फ 3 दिनों में पाएं ग्लोइंग त्वचा
मसूर, दही, कच्चे दूध से बनाएं पैक
यह पैक सबसे प्रभावी स्किन पिगमेंटेशन रेमेडी में से एक है, क्योंकि लाल मसूर में उच्च प्रोटीन सामग्री होती है जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है। लाल मसूर न केवल अच्छा प्राकृतिक क्लींजर है, बल्कि वे एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट भी है और त्वचा के निशान, पिगमेंट और काले धब्बों को हल्का करने में मदद करती है।
क्या चाहिए-
- लाल मसूर- 1 बड़ा चम्मच (दूध में रातभर भिगोई हुई)
- शहद- 1 चम्मच
- दही - 1 छोटा चम्मच
- नींबू का रस- 1 छोटा चम्मच
- दूध- 3 बड़े चम्मच
क्या करें-
- दूध में भिगी हुई दाल को लेकर ग्राइंड कर लें।
- इसके बाद इसे एक कटोरी में निकालकर शहद, दही, नींबू का रस, कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
- अब चेहरे को साफ करके इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक रहने दें।
- 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
- इस नुस्खे को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
टमाटर, ओटमील और दही से बनाएं पैक
टमाटर एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होते हैं जो उम्र बढ़ने के संकेतों जैसे फाइन लाइन्स, झुर्रियां, दाग-धब्बे, काले घेरे, पिगमेंटेशन आदि से निपटने में मदद करते हैं। टमाटर एक स्किन लाइटनर की तरह भी काम करता है, जो चेहरे पर एकदम से निखार लाता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा के पोर्स को कसने में मदद करता है और दाग-धब्बों को कम करता है। ओट्स एक प्रभावी एक्सफोलिएटर के रूप में काम कर डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन की हेल्दी लेयर को दिखाता है।
क्या चाहिए-
- दही - 1/2 छोटा चम्मच
- ओट्स- 2 चम्मच
- टमाटर- 1 टमाटर का रस
क्या करें-
- एक दरदरा मिश्रण बनाने के लिए सभी सामग्री को एक साथ मिला लें।
- अब जहा भी आपको पिगमेंटेशन लगे, वहां इस पेस्ट को लगाकर 20 मिनट तक रहने दें।
- 20 मिनट के बाद चेहरे को हल्का-हल्का स्क्रब करें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
- अच्छा परिणाम पाने के लिए आप इस पैक को हफ्ते में 3 दिन लगा सकती हैं।
शिया बटर, शहद और ग्रेप सीड ऑयल से बनाएं पैक
शिया बटर को स्किन का सुपरफूड कहेंगे तो गलत नहीं होगा। शिया बटर स्किन डिस्कलरेशन और स्किन टोन को सही करने के लिए बहुत अच्छा है। शिया बटर में मौजूद विटामिन-ई आपकी त्वचा को डल दिखने से रोकने के लिए त्वचा को मुक्त कणों से बचाने में मदद करता है। यह त्वचा से मुंहासे के निशान और दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है।
क्या चाहिए-
- रॉ हनी- 1 बड़ा चम्मच
- शिया बटर- 1 बड़ा चम्मच
- ग्रेप सीड ऑयल- 4-5 बूंद
क्या करें-
- एक कटोरी में इन तीनों सामग्री को लेकर अच्छे से मिक्स करें।
- अब अपने चेहरे को साफ करें और यह पैक अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट तक रखें।
- उसके बाद अपने चेहरे को साफ करते हुए गुनगुने पानी से मुंह धो लें।
- आप इस पैक को हफ्ते में दो दिन लगा सकती हैं।
अब आप भी ये नुस्खा आजमा सकती हैं और अपने चेहरे की झाइयों को कम कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा भी सोने जैसा चमकेगा और झाइयों में भी कमी देखने को मिलेगी।
Recommended Video
हमारी बताई गई ये चीजें एकदम नेचुरल हैं, लेकिन आप इन्हें आजमाने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें। यदि किसी तरह की असहजता महसूस हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
हमें उम्मीद है हम जो भी टिप्स और नुस्खे लाते हैं, उनसे आपको बहुत मदद मिलती होगी। अगर आपको ये टिप्स भी पसंद आए तो इन्हें लाइक और शेयर करना न भूलें। ब्यूटी संबंधी रोचक आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।