मेकअप करना हर महिला को पसंद होता हैं और किसी भी इवेंट में हिस्सा लेने के दौरान महिलाएं मेकअप जरुर करती हैं। मेकअप करने के बाद जहां महिलाएं खूबसूरत नजर आती हैं तो वहीं आप लुक भी कम्पलीट नजर आता हैं लेकिन समर सीजन में मेकअप करना एक बड़ा टास्क है। गर्मियों के सीजन पसीने की वजह से मेकअप खराब हो जाता है और ये ही वजह से कब कितना भी अच्छा मेकअप कर लें आपका लुक खराब हो सकता है। इसी वजह से समर सीजन में मेकअप करने के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आप समर सीजन में मेकअप करने के दौरान फॉलो कर सकती हैं।
बर्फ का करें इस्तेमाल
परफेक्ट मेकअप के लिए आप पहले त्वचा पर बर्फ अप्लाई करें। बर्फ अप्लाई करने से जहां चेहरे को ठंडक मिलेगी तो स्किन के पोर्स छोटे हो जाते हैं जिसकी वजह से पसीना कम निकलता है।अगर आपकी स्किन ऑयली है तो बर्फ का चेहरे पर रगड़ने फेस से कम ऑयल निकलेगा और इस वजह से पसीना आने की समस्या भी कम होगी। वहीं पानी की जगह आप ठंडे पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
नोट : चेहरे पर डायरेक्ट बर्फ न लगाएं, इसे आप किसी कपड़े की मदद से चेहरे पर लगा सकती हैं।
वॉटरप्रूफ मेकअप का करें इस्तेमाल
अगर आप हैवी मेकअप करना चाहती हैं तो आप इस सीजन में चेहरे पर वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये मेकअप जहां लंबे समय तक टिका रहेगा तो वहीं आपको कोई परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
इन चीजों को न करें अप्लाई
चेहरे पर ग्लो नजर आए इसके लिए महिलाएं फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं लेकिन समर सीजन में चेहरे पर कम फाउंडेशन अप्लाई करें ताकि पसीने की वजह से फाउंडेशन मेल्ट न हो।
अगर आप चाहे तो फाउंडेशन की जगह पर कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। समर सीजन में आई मेकअप करने से बचें इसके जगह आप लाइनर लगा सकती हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें :जानिए चेहरे को स्क्रब इस्तेमाल करने का सही तरीका
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों