Pedicure At Home : ऐसे करें घर पर अपने पैरों की देखभाल

पैरों का ख्याल रखने के लिए समय रहते आपको इनकी सही तरह से तरह से देखभाल करना बेहद जरूरी होता है।

pedicure with rose petals at home

हम और आप अपनी ब्यूटी और पर्सनल केयर के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता करना पसंद नहीं करते हैं। वहीं आजकल हम अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए कई तरह के ब्यूटी सैलून की भी मदद लेते हैं। खासकर हम आए दिन सलून में जाकर पेडीक्योर करवाते हैं।

बात अगर इन ब्यूटी ट्रीटमेंट की करें तो इसमें हम और आप न जाने कितने ही पैसे खर्च कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप घर रह कर घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। अगर आप भी घर पर करना चाहती हैं पेडीक्योर तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम बताने वाले हैं वो तीन स्टेप्स जिनसे आपके पैर हो जाएंगे साफ-सुथरे और खूबसूरत।

स्टेप 1

rose for foot

  • सबसे पहले एक बाउल में करीब 2 से 3 गुलाब की पत्तियां पीस लें।
  • इसके बाद आप हल्के गुनगुने पानी में इन पत्तियों को डाल लें।
  • पानी डालने के लिए आप बात टब का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अब इस पानी में आप अपने पैरों को भिगों लें।करीब 10 मिनट तक अपने पैरों को भिगोया रहने दें। (फट रहे हैं नाखून तो ये टिप्स हैं आपके लिए)
  • साथ ही आप चाहे तो पैरों की एड़ियों को प्यूमिक स्टोन की मदद से साफ भी कर सकती हैं ताकि एड़ियां फटने से बची रहे।

स्टेप 2

besan for foot

  • पैरों को पानी से बाहर निकालने के बाद आप एक बाउल में 2 से 3 चम्मच बेसन की डालें।
  • अब इसमें आप थोड़ा सा पानी मिलाएं।
  • आप चाहे तो कच्चा दूध भी डाल सकती हैं।
nail filer
  • ऐसा करने के बाद एक पैक तैयार होगा।
  • इस पैक को आप अपने पैरों लेप की तरह लगा लें। (ऐसे करें घर पर नाखूनों की देखभाल)
  • करीब 15 मिनट के बाद इस लेप को कॉटन और पानी की मदद से साफ कर लें।

स्टेप 3

foot massage pedicure

  • आखरी स्टेप में आप अपने पैरों को पहले अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • सबसे पहले अपने नाखूनों को नेल फाइलर की मदद से शेप में लाएं।
  • अब आप नारियल के तेल और विटामिन -ई की एक कैप्सूल को मिला कर अपने पैरों में लगाएं।
  • अच्छी तरह से करीब 2 से 3 मिनट तक मसाज करें ताकि आपके पैर ड्राई न हो।लीजिये हो गया आपके पैरों का पेडीक्योर।

अन्य टिप्स

बता दें कि आप इन घरेलू चीजों से किए पेडीक्योर को हफ्ते में करीब 1 से 2 बार तक कर सकती हैं ताकि आपके पैर मुलायम और सॉफ्ट रहे।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये 3 स्टेप्स जिनसे आप कर सकती हैं अपने पैरों की देखभाल और पेडीक्योर करने का तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP