HZ Tried & Tested: कलर्ड बालों की खूबसूरती बढ़ाएंगे Pattern Colour Care Shampoo और Conditioner, आप भी करें ट्राई

बालों के लिए किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते समय मन में एक सवाल जरूर आता है कि कहीं इसका कोई दुष्प्रभाव न पड़े। कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट हैं जो आपके बालों की क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं। 

product review of colour care shampoo and coditioner

बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हेयर कलर करवाना आजकल का फैशन बन गया है। हममें से कई लोग बालों को कलर तो करवा लेते हैं, लेकिन कलर्ड बालों की ठीक से देखभाल न करने के कारण या फिर इन बालों में सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करने पर बाल डैमेज होने लगते हैं और हेयरफॉल की समस्या तक होने लगती है। अगर हम बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें कई केमिकल मौजूद होते हैं।

बालों में कलर कराना कई बार आपके बालों को नुकसान तक पहुंचा सकता है। हालांकि मुझे मालूम है कि बालों को कलर कराने से बाल डैमेज भी हो सकते हैं, लेकिन अगर हम इनकी ठीक से देखभाल करें तो बालों को खूबसूरती बढ़ जाती है।

मेरी हेयर ड्रेसर ने कलर्ड बालों के लिए मुझे Pattern Colour Care Shampoo और Conditioner का इस्तेमाल करने की सलाह दी और उसके सुझाव पर मैंने यह दोनों ही प्रोडक्ट बालों में अप्लाई किए। यकीनन मेरे बाल पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगे हैं और बालों का कलर भी मेंटेन है। आइए आपको बताते हैं इन प्रोडक्ट्स के साथ कैसा रहा मेरा एक्सपीरियंस और आपको इसे क्यों ट्राई करना चाहिए।

Pattern Colour Care Shampoo और Conditioner के दावे

shampoo and conditioner review

  • Pattern Colour Care Shampoo और Conditioner के लिए कंपनी का दावा है कि ये खासतौर पर कलर्ड बालों के लिए बनाया गया है और इससे बालों का कलर ज्यादा समय के लिए मेंटेन रहता है।
  • इसका शानदार कंडीशनर बालों के रेशों को गहराई से मजबूत और हाइड्रेट करता है। यह आपके कलर्ड बालों को डैमेज से बचाता है। इसमें मॉइस्चराइजिंग और बालों को सुलझाए रखने के लिए अंजीर फल का अर्क मिलाया गया है।
  • अतिरिक्त चमक और नमी के लिए मॉरीशिया फ्लेक्सुओसा फलों का अर्क है और साथ में चिया सीड्स का अर्क बालों को चमकदार और ज्यादा स्ट्रांग बनाने में मदद करता है।
  • यह आपके घने बालों के लिए एक आदर्श, सुरक्षात्मक परत जोड़ता है और बालों को बेहद मुलायम और फ्रिज से बचाने में मदद करता है।
  • अपने बालों के कलर को मेंटेन रखने के लिए और इन्हें बेहतर बनाने के लिए आप इन दोनों ही प्रोडक्ट्स को बालों में अप्लाई कर सकती हैं।

Pattern Colour Care Shampoo और Conditioner की कीमत

Pattern Colour Care Shampoo की 250 एमएल की बोतल की कीमत 1,270 रुपये है, वहीं Conditioner का 200 एमएल का डिब्‍बा भी आपको 1,270 रुपये तक में मिल जाएगा। अगर आप इनका कॉम्बो लेते हैं तो इनकी कीमत 2,260 है। हालांकि इन प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने पर इसमें कुछ डिस्काउंट भी मिल सकते हैं।

Pattern Colour Care Shampoo और Conditioner की पैकेजिंग

packaging of shampoo

अगर हम इसकी पैकेजिंग की बात करें तो इसकी बोतल वाइन कलर की है और पैकेजिंग बहुत खूबसूरत है। शैम्पू की पंप वाली कैप होने की वजह से ये इस्तेमाल में आसान है और इसकी उतनी ही मात्रा एक बार में निकलती है जितनी आपको इस्तेमाल के लिए चाहिए।

हालांकि कंडीशनर के डिब्बे की बात करें तो मैंने जब ये प्रोडक्ट मंगवाया तो कंडीशनर डिब्बे से बाहर लीक कर गया था। इसकी वजह से प्रोडक्ट की थोड़ी से मात्रा वेस्ट भी हो गई। कंपनी को कंडीशनर की पैकेजिंग में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है।

Pattern Colour Care Shampoo और Conditioner का कैसे करें इस्तेमाल

  • इसके इस्तेमाल के लिए आपको सबसे पहले बालों को पानी से अच्छी तरह से धोएं और फिर इसमें शैम्पू का इस्तेमाल करके 2 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 2 मिनट के बाद बालों को पानी से अच्छी तरह से धो लें।
  • बालों को अच्छी तरह से धोने के बाद इसमें कंडीशनर का इस्तेमाल करें और बालों पर एक मिनट के लिए कंडीशनर लगाए रखें। थोड़ी देर तक बालों को पानी से धोने के बाद बालों को सुखाएं।
  • जब आप बालों को धोने के बाद सुखा लेते हैं तो बालों में ज्यादा चमक आ जाती है।

Pattern Colour Care Shampoo और Conditioner के फायदे

  • इस शैम्पू से बालों को धोने के बाद आपके कलर्ड बाल ज्यादा शाइनी नजर आएंगे।
  • अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो इसके इस्तेमाल से बाल स्ट्रेट नजर आने लगेंगे और बालों का कलर मेंटेन रहेगा।
  • बालों पर इस कंडीशनर के इस्तेमाल से चमक आ जाती है और ज्यादा मुलायम नजर आएंगे।
  • यह हेयर कंडीशनर इस्तेमाल करने से कलर्ड बालों की चमक और ज्यादा बढ़ जाती है।

Pattern Colour Care Shampoo और Conditioner के नुकसान

अगर हम इन दोनों ही प्रोडक्ट्स के नुकसान की बात करते हैं तो मेरे बालों पर इसका अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ, लेकिन सभी के बालों पर किसी भी प्रोडक्ट का अलग असर हो सकता है। आपको इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।

Pattern Colour Care Shampoo और Conditioner के लिए मेरा एक्‍सपीरियंस

hair care by colour care shampoo and coditioner

मैंने बालों को कलर करवाया है और मेरे बालों पर कई प्रोडक्ट्स का नुकसान भी हो चुका है। जब से मैंने इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शुरू किया है तबसे मेरे बालों की चमक बढ़ गई है। इस कंडीशनर के इस्तेमाल से मेरे बालों की फ़्रिजिनेस काफी कम हो गई है। जब से मैंने इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया है तब से मेरे बाल बहुत अच्छे नजर आने लगे हैं। बालों का कलर मेंटेन है और चमक बढ़ गई है।

Pattern Colour Care Shampoo और Conditioner की रेटिंग

मेरे बालों पर इन दोनों ही प्रोडक्ट्स का बहुत अच्छा असर दिखाई दिया, इसलिए मेरी तरफ से इसकी रेटिंग 5 /5 है।

अगर आपको यह प्रोडक्ट रिव्यू अच्छा लगा हो, तो आप भी इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें और ऐसे ही अन्‍य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP