हमारी लाइफस्टाइल, बढ़ते प्रदूषण और गलत खानपान की वजह से हमें स्किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं में चेहरे पर झुर्रियां होना काफी सामान्य और आम समस्या हो चुकी है। झुर्रियां हमारे चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देती है। जिसके कारण हमारा चेहरा देखने में कभी कभी बहुत खराब भी लगता है। इस समस्या को कम करने के लिए हमें अपनी स्किन की खास देखभाल भी करनी होती हैं। ऐसे में आप इसके लिए पपीता का तेल और बेसन का फेस पैक इस्तेमाल कर सकती हैं। यह न सिर्फ स्किन से रिंकल को कम करने में मददगार होता है, बल्कि चेहरे पर जमी गंदगी और डेड सेल्स को भी खत्म करता है। आप घर पर भी इसका फेस पैक बना सकती हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं कि पपीते के तेल में अल्फा हाइड्रॉक्सिल एसिड, विटामिन सी और विटामिन ई होता है। इसके साथ ही बेसन में ऐसे कई ऐसे तत्व पाए जाते है जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। तो आइए जानें इसे चेहरे पर कैसे प्रयोग किया जाता हैं।
पपीता का तेल और बेसन का फेस पैक
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच पपीता का तेल
- 1 बड़ा चम्मच बेसन
- 1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 2 बड़े चम्मच दूध
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में बेसन, संतरे के छिलके का पाउडर और दूध को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- अब इसमें पपीते का तेल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
- ध्यान रहे पेस्ट ज्यादा टाइट या पतला ना हो।
लगाने का तरीका
- चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
- फिर इस पेस्ट को 20-25 मिनट के लिए लगा लें।
- जब ये सुख जाए, तब चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
फेस पैक लगाने के फायदे
एक्सफोलिएशन में है मददगार
पपीते का तेल और बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करने का भी काम करता है। इसको लगाने से पोर्स में जमी गंदगी को रिमूव करता है। इसके साथ ही स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को भी बैलेंस रखता है।
इसे भी पढ़ें : त्योहारों पर स्किन के हिसाब से ऐसा होना चाहिए स्किन केयर रूटीन
दाग धब्बों को भी करता है कम
इस फेस पैक को लगाने से आपके चेहरे के दाग-धब्बे भी कम हो जाता है। अगर आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगती हैं तो आपको असर दिखने लगेगा।
इंप्योरिटीज को करता है दूर
इस फेस पैक का प्रयोग स्किन को यंग और सॉफ्ट बनाने में भी किया जाता है। इसके अलावा पपीते में पपैन नाम का एंजाइम पाया जाता है, जो स्किन में मौजूद डेड सेल्स और दूसरी इंप्योरिटीज को दूर करने में मदद करता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों