herzindagi
pimpel marks removing tips

शहद के प्रयोग से दाग-धब्बे हो सकते हैं कम, अपनाएं ये टिप्‍स

अगर आप चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान हैं तो आप शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-09-07, 18:43 IST

चेहरा खूबसूरत तभी दिखता है, जब उसमें दाग-धब्बे नहीं होते हैं। महिलाएं चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए कई तरह की क्रीम और प्रोडक्ट यूज करती हैं, लेकिन प्रोडक्‍ट्स महंगे होने के कारण हर महिला इनका इस्तेमाल नहीं कर पाती है और दूसरा इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल के कारण इसके साइड इफेक्ट्स त्वचा पर दिखाई देने लगते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे शहद से बने कुछ ऐसे फेस पैक जिसे लगाने से आपके दाग-धब्बे कम हो सकते हैं। तो आइए जानें ये फेस पैक  

बेकिंग सोडा के साथ शहद

use of baking soda to reduce pimpel marks

बेकिंग सोडा डेड सेल्स स्किन को हटाता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों के निशान को भी कम करते हैं।

सामग्री

  • 2 छोटा चम्मच शहद
  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

इसे जरूर पढ़ें : गेंदे के फूल के ये 2 उपाय दाग-धब्बे और चिपचिपे चेहरे से दिलाएंगे राहत

इस्तेमाल करने का तरीका

  • 2 छोटा चम्मच शहद में 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाएं।
  • अब चेहरे को अच्छी तरह से धो कर पोछ लें और इस पेस्ट को दाग-धब्बे वाली जगह पर लगाएं।
  • अब इस पेस्ट से 5-8 मिनट तक प्रभावित जगह पर मसाज करें और धो लें।

टमाटर के साथ शहद

tomato se daag dhbbe km krne k upay

मुंहासों के निशान दूर करने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं।

सामग्री

  • 2 छोटा चम्मच शहद
  • 1 टमाटर की प्यूरी

इस्तेमाल करने का तरीका

  • एक चम्मच शहद और 1 टमाटर की प्यूरी मिलाएं।
  • आप अपना चेहरा धोने के बाद इस मिश्रण को अपने दाग-धब्बों पर लगाएं।
  • अब इससे 15-20 मिनट तक मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें।

दालचीनी पाउडर के साथ शहद

 

शहद और दालचीनी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। ये दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें : चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने के लिए दूध का 3 तरह से करें इस्तेमाल

सामग्री

  • 3 बड़े चम्मच शहद
  • 1 छोटा चम्मच दालचीनी

इस्तेमाल करने का तरीका

  • इसके लिए 3 बड़े चम्मच शहद और 1 चम्मच दालचीनी को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

ग्रीन टी और शहद

sehad se pimpel km krne k upay

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट, एस्कॉर्बिक एसिड और कैरोटेनॉयड्स और अन्य मिनरल होते हैं। ये मुंहासों को दूर करने में मदद करता है।

सामग्री

  • 1 ग्रीन टी बैग
  • 1 छोटा चम्मच शहद

इस्तेमाल करने का तरीका

  • ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में कुछ मिनट के लिए भिगो दें। इसे ठंडा होने दें और टी बैग को खोलें।
  • अब गर्म चाय की पत्तियों में 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • फिर अपने चेहरे को ठंडी ग्रीन टी से धो लें और पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं।
  • इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit : Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।