चेहरे पर मुंहासे होना एक आम बात है, मगर कुछ महिलाओं को टी-जोन पर मुंहासे होने की बहुत अधिक समस्या होती है। खासतौर पर नाक के ऊपर और अगल-बगल भी मुंहासे हो जाते हैं, ऐसे में जब मुंहासे ठीक भी हो जाते हैं तब भी नाक के ऊपर काले दाग-धब्बे रह जाते हैं।
ये काले दाग-धब्बे चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ते हैं और बहुत ही भद्दे नजर आते हैं। जाहिर है, कोई भी महिला नहीं चाहेगी कि उसका चेहरा खराब नजर आए। ऐसे में महिलाएं चेहरे पर बाजार में आने वाली स्किन ब्राइटनिंग और स्किन व्हाइटनिंग क्रीम यूज करने लग जाती हैं।
बाजार में आने वाली ये क्रीम बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं होती हैं। ऐसे में आप कुछ होम रेमेडीज का प्रयोग कर सकती हैं, जो आपकी त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए ही दाग-धब्बों को हल्का कर देंगी।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है। यह त्वचा को कुछ हद तक ब्लीच भी करता है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल अपनी नाक पर लगा सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि कुछ लोगों को एलोवेरा जेल सूट नहीं करता है। इसलिए आपको इसमें गुलाब जल भी मिक्स कर लेना चाहिए।
रॉ मिल्क
रॉ मिल्क त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और ड्राई स्किन के लिए यह बहुत ही अच्छा होता है। कच्चे दूध का प्रयोग करके भी आप दाग-धब्बों को कम कर सकती हैं। आप कच्चे दूध में 1 चुटकी से भी कम मात्रा में हल्दी मिक्स कर सकती हैं। इस घरेलू नुस्खे से आपको काफी लाभ होगा।
कॉफी पाउडर
कॉफी पाउडर में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं। ऐसे में आप शहद और कॉफी पाउडर को मिक्स कर लें और इससे नाक को स्क्रब करें। न केवल आपके डार्क स्पॉट्स कम होंगे बल्कि आपकी ब्लैकहेड्स की समस्या भी कम हो जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- बड़े काम का होता है आटे का बचा हुआ चोकर, चेहरे की झाइयों को कर सकता है कम
चंदन और हल्दी
चंदन और हल्दी दोनों में ही स्किन ब्राइटनिंग गुण होते हैं। यदि आप इन दोनों में दूध मिक्स करके नाक पर लगाती हैं और 10 मिनट के लिए लगा छोड़ देती हैं, तो आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। मगर आप इस मिश्रण को 10 मिनट बाद पानी की मदद से रिमूव जरूर कर लें।
आलू का रस
आलू के रस में भी ब्लीचिंग इफेक्ट होते हैं। आप आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें और इस रस में 1 पिंच बेकिंग सोडा डालें और नाक पर स्क्रब करें। ऐसा करने से भी नाक पर मौजूद दाग-धब्बे (दाग-धब्बे कम करने के नुस्खे) कम होते हुए नजर आएंगे।
चावल का पानी
चावल को पानी में 1 घंटे के लिए भिगो कर रख दें और फिर उसके पानी को छान कर नाक पर लगा लें। 10 मिनट बाद जब पानी सूख जाएगा तो पानी से नाक को साफ कर लें। इस नुस्खे से भी आपको लाभ मिलेगा और दाग-धब्बे हल्के हो जाएंगे।
नोट- कोई भी नुस्खा अपनाने के 24 घंटे पहले आपको एक स्किन पैच टेस्ट कर लेना चाहिए।
उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों