herzindagi
atta choker for face in hindi

बड़े काम का होता है आटे का बचा हुआ चोकर, चेहरे की झाइयों को कर सकता है कम

चेहरे पर हो रही है झाइयों की समस्या, तो एक बार जरूर ट्राई करें ये नुस्‍खा। 
Updated:- 2022-09-14, 13:32 IST

हमारी दादी और नानी के जमाने में बाजार में बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स नहीं आते थे। तब घरेलू नुस्खों के प्रयोग से ही महिलाएं अपनी सुंदरता को निखारती थीं। सबसे ज्यादा जिस नुस्‍खे का महिलाओं द्वारा प्रयोग किया जाता था, वह होममेड उबटन होता था।

देखा जाए तो उबटन का ट्रेंड आज भी खत्म नहीं हुआ, बस अब इसने फेस पैक का रूप धारण कर लिया है। आज हम आपको आटे के चोकर का एक ऐसा ही फेस पैक बताने जा रहे हैं, जो आपकी त्वचा के लिए हर तरह से लाभकारी है।

विशेषतौर पर यदि आपके चेहरे पर झाइयां हैं तो आटे का चोकर आपके लिए कैसे मददगार हो सकता है, आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- झाइयां के कारण दिखने लगी हैं बूढ़ी, शरीर में हो सकती है इन चीजों की कमी

pigmentation remedy with atta choker

आटे के चोकर का चेहरे पर इस्तेमाल

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच आटे का चोकर
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल
  • 1 चुटकी हल्दी
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

विधि

  • एक बाउल में आटे का चोकर, गुलाब जल, हल्दी और एलोवेरा जेल आदि मिक्‍स करें और लेप तैयार करें।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर आहिस्‍ता-आहिस्‍ता स्क्रब करते हुए लगाएं और 10 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • बाद में आपको उबटन की तरह इस फेस पैक को चेहरे से रिमूव करना है। इसके बाद आप चेहरे को एक बार पानी से साफ कर लें फिर चेहरे पर अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्‍चराइजर लगाएं।

Black Spots Kaise Door Kare

क्‍या होंगे फायदे

  • आटे का चोकर बहुत अच्छा एक्‍सफोलिएटर होता है। यदि आपकी त्वचा पर डेड स्किन चिपकी हुई है, तो वो आटे का चोकर इस्तेमाल करने के बाद रिमूव हो जाएगी।
  • आटे का चोकर आपकी त्वचा की टैनिंग को भी दूर करता है। यदि आपके चेहरे पर हल्के दाग धब्बे हैं, तो वह भी इससे हल्‍के पड़ जाते हैं।
  • आप आटे का चोकर चेहरे पर लगाएंगी और स्क्रब करेंगी तो त्वचा में ब्‍लड सर्कुलेशन सुधरेगा और इससे आपकी त्वचा में जो एजिंग स्पॉट्स या झाइयां हो रही हैं, वे हल्की पड़ने लग जाएंगी।
  • इस फेस पैक में एलोवेरा जेल भी मौजूद होता है, आपको बता दें कि एलोवेरा जेल विटामिन-सी का बहुत अच्छा सोर्स होता है और इससे भी झाइयां कम होने लग जाती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- झाइयों की वजह से चेहरा दिख रहा है भद्दा तो केवल 1 चम्मच एलोवेरा जेल से गायब हो सकती है समस्या

क्या सावधानी बरतें

  • यदि आप चेहरे पर इस होममेड फेस पैक को लगा रही हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि चेहरे को तेजी से स्क्रब नहीं करना है। दरअसल, चोकर हार्ड होता है और इससे त्वचा के छिल जाने का खतरा रहता है।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखे कि आपको बहुत अधिक देर तक चेहरे पर इस होममेड फेस पैक को लगा कर नहीं रखना है क्योंकि यदि यह पूरी तरह से सूख जाएगा, तो इस रिमूव करना मुश्किल हो जाएगा।

नोट- हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए फेस पैक को लगाने से आपकी झाइयों की समस्या कम हो जाएगी या गायब हो जाएगी। हां, आप यदि लगातार इस विधि से चेहरे को क्लीन करती हैं, तो आपको अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को जरूर मिलेंगे। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।

उम्‍मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, आप इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।