आज कल की भागदौड़ भरी लाइफ में महिलाएं स्किन की केयर करने के लिए कई सारे उपाय करती हैं साथ ही कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं।वहीं कई बार ऐसा होता हैं जब इन सभी चीजों का इस्तेमाल करने के बाद भी चेहरे का ग्लो नहीं आता हैं। वहीं ऐसे में जरूरी हैं कि रात के समय में भी स्किन केयर करना। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आप सोने से पहले करती हैं तो आपका चेहरे पर ग्लो आएगा वहीं इन टिप्स को भी अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।
चेहरे को करें साफ
रात को सोने से पहले चेहरे को जरूर साफ करें। ऐसा इसलिए क्योंकि दिन भर के भागदौड़ और प्रदूषण की वजह से चेहरा पर गंदगी जमा हो जाती हैं और इस गंदगी को साफ करना जरुरी हैं नहीं तो स्किन से जुड़ी समस्या शुरू हो सकती हैं। इसलिए रात को सोने से पहले चेहरे को साफ करें। वहीं अगर आप अपने चेहरे पर मेकअप अप्लाई किया हैं तो रात में इसे साफ करके ही सोएं।
इसे भी पढ़ें:How to Get Glowing Skin: त्वचा को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए जरूर रखें इन बातों का ध्यान
इन चीजों से करें चेहरा साफ
चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के लिए आप टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं साथ ही फेसवॉश की मदद से भी आप चेहरे को साफ कर सकती हैं। वहीं अगर अपने मेकअप अप्लाई किया है तो चेहरे को साफ करने के लिए आपगुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चेहरे को करें मॉइस्चराइज
वहीं रात के समय अच्छी तरह से चेहरा साफ करने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज करें। स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए स्किन हाइड्रेट रहती हैं साथ ही स्किन ड्राई भी ड्राई नहीं होती हैं। वहीं स्किन की केयर करने के लिए आप एक अच्छे मॉइस्चराइज का इस्तेमाल करें।
नोट : आपकी स्किन के लिए किस तरह का मॉइस्चराइज सही रहेगा इसके लिए आप किसी डॉक्टर या ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद के सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:दिन और रात में इन 4 स्टेप्स से करें स्किन की देखभाल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों