Product Review: त्वचा के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम कर सकती है ये स्किन केयर किट, आप दिखेंगी जवां

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट्स को चुनना चाहिए। इसके लिए आप किसी अच्छे ब्रांड का प्रोडक्ट चुनें।

 
nature spell summer skin care kit product review

खूबसूरत दिखने के लिए त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। बदलते मौसम में त्वचा की सही तरीके से देखभाल करने के लिए आपको इन्हें सही तरीके से मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको मार्केट में कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे।

स्किन केयर करने के लिए Nature Spell ब्रांड के प्रोडक्ट्स आपके बेहद काम में आ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस ब्रांड के इन प्रोडक्ट्स की जो करेंगे आपकी त्वचा की सही तरीके से देखभाल।

नेचर स्पेल स्किन केयर रेंज

skin care kit for summer

  • नेचर स्पेल फेसियल टोनर
  • नेचर स्पेल फेस क्रीम
  • नेचर स्पेल फेस क्लींजर और मेकअप रिमूवर
  • नेचर स्पेल फेस सीरम

इसे भी पढ़ें: Product Review: त्‍वचा को यूथफुल बनाने के लिए आप इस्तेमाल कर सकती हैं 'Azafran Organics' के ये प्रोडक्‍ट्स

दावे

  • नेचर स्पेल के सभी प्रोडक्ट्स को डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्ट किया गया है।
  • इन्हें तैयार करते समय किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • इन प्रोडक्ट्स को बनाते समय इनका इस्तेमाल किसी भी जानवर पर भी नहीं किया गया है।
  • यह प्रोडक्ट्स पूरी तरह से नेचुरल और शाकाहारी हैं।
skin care products

पैकेजिंग

  • पैकेजिंग की बात करें तो देखने में यह काफी प्रीमियम तरीके से पैक किए गये हैं, जहां फेस टोनर प्लास्टिक बोतल में आपको मिल जाएगा।
  • वहीं बाकि सभी प्रोडक्ट्स आपको ग्लास कंटेनर्स में मिल जाएंगे।

कीमत

  • नेचर स्पेल फेसियल टोनर- 800/-
  • नेचर स्पेल फेस क्रीम - 1100/-
  • नेचर स्पेल फेस क्लींजर और मेकअप रिमूवर - 950/-
  • नेचर स्पेल फेस सीरम - 1000/-
nature spell

फायदे

  • यह सभी प्रोडक्ट्स पूरी तरह से नेचुरल हैं तो आपकी स्किन को इनसे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
  • सीरम, टोनर आपकी त्वचा से फाइन लाइन्स जैसे एजिंग साइंस को रोके रखने और कम करने में मदद करेगी।
  • वहीं चेहरे को साफ करने और मेकअप को बिना केमिकल के इस्तेमाल से हटाने के लिए नेचर स्पेल का फेस क्लींजर बेहद असरदार है।
  • फेस क्रीम त्वचा को डीप मॉइस्चराइज करने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें: Product Review: चेहरे से लेकर शरीर की त्वचा का ख्याल रखेगा Earthraga के ये प्रोडक्ट्स

मेरा एक्सपीरियंस

vitamin c serum

इन प्रोडक्ट्स की खुशबू अच्छी होने के साथ में थोड़ी स्ट्रोंग भी है, लेकिन त्वचा पर यह सभी प्रोडक्ट्स काफी आसानी से ब्लेंड हो गये और स्किन के अंदर भी आसानी से अब्सॉर्ब हो गये। हालांकि, यह प्रोडक्ट्स स्किन के लिए असरदार साबित हो सकते हैं।

रेटिंग 4.5

अगर आपको ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP