Makeup Tips For 50 Plus: 50 के बाद मेकअप के जरिये छुपाना चाहती हैं एजिंग साइंस? तो इन टिप्स की मदद लें

मेकअप को फ्लॉलेस बनाने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन पर भी खास ध्यान देना चाहिए। इससे आपकी त्वचा नेचुरल तरीके से ग्लो करेगी।

makeup tips to hide ageing signs

मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है। बदलते ब्यूटी और मेकअप ट्रेंड में आपको रोजाना नए-नए मेकअप के वीडियोज आसानी से मिल जाते हैं। वहीं क्या आप जानते हैं कि उम्र और स्किन दोनों के हिसाब से मेकअप करना चाहिए?

स्किन के हिसाब से मेकअप किया जाता है। आमतौर पर यह सभी को मालूम होता है, लेकिन एक उम्र के बाद चेहरे की त्वचा में बदलाव नजर आने लगते हैं और त्वचा में एजिंग साइन जैसे झुरियां, रिंकल्स जैसी स्किन प्रॉब्लम नजर आने लगती है। अक्सर ऐसा 50 की उम्र के बाद देखा जाता है। तो आज हम आपको बताने वाले हैं मेकअप करने के आसान टिप्स ताकि आपका मेकअप दिखे फ्लॉलेस-

किस तरह का कंसीलर और फाउंडेशन क्यों चुनना चाहिए?

मार्केट में आज बड़े से बड़े ब्रांड के मेकअप प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन एक उम्र के बाद आपको किसी भी प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकते हैं। इसके लिए आप कोशिश करें कि लाइट वेट मेकअप फाउंडेशन और कंसीलर को चुनें। यह आसानी से आंखों के नीचे से लेकर स्माइल लाइन्स पर ब्लेंड हो पाएगा। इसे सेट करने के लिए आप कॉम्पैक्ट पाउडर की जगह पर लूज पाउडर का इस्तेमाल करें।

मेकअप को ब्लेंड कैसे करना चाहिए?

makeup tips after

मेकअप में ब्लेंडिंग का रोल अहम होता है। इसके लिए आप स्टिपलिंग ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल डैम्प करके ही करें। यह आपको नेचुरल और फ्लॉलेस मेकअप फिनिश देने में मदद करेगा। वहीं स्टिपलिंग ब्रश आपके चेहरे को फोटो फिनिश लुक देने में मददगार साबित होगा। इसके अलावा आप मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल जैसे कंसीलर और फाउंडेशन जैसे क्रीम प्रोडक्ट्स को स्माइल लाइन्स पर ज्यादा न लगायें अन्यथा आपके चेहरे का मेकअप क्रैक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:स्मोकी आई मेकअप करते समय न करें ये गलतियां, बिगड़ सकता है आपका पूरा लुक

किस तरह के कलर कॉम्बिनेशन का मेकअप करें?

50 के बाद चेहरे की त्वचा में कसाव कम करने लगता है और इस तरह की स्किन पर लाइट कलर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें आप ब्राउन और पिंक फैमिली की पैलेट के कलर्स को चुन सकती हैं। हालांकि, लिपस्टिक के लिए डार्क शेड जैसे मैरून कलर को चुन सकती हैं। आंखों के लिए आप ब्लैक कलर का इस्तेमाल करने से बचें। आई मेकअप के लिए आप अगर ब्लैक कलर इस्तेमाल कर रही हैं तो ब्लेंडिंग ध्यान से करें।

अगर आपको मेकअप करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP