नारियल के तेल की मदद से बनाएं यह तीन होममेड शैम्पू

बालों की नेचुरल तरीके से क्लीनिंग करने के लिए आप घर पर ही नारियल तेल की मदद से शैम्पू तैयार कर सकती हैं। 

coconut oil shampoo at home

बालों की केयर करने के लिए उसकी क्लीनिंग पर ध्यान देना बेहद जरूरी होती है। बालों को वॉश करने के लिए यूं तो मार्केट में कई तरह के शैम्पू मिलते हैं। लेकिन इन शैम्पू में सल्फेट सहित कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो बालों के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि आप नेचुरल शैम्पू पर स्विच करें। यह आपके बालों और नेचर दोनों के लिए काफी अच्छा है।

जब बात बालों के लिए नेचुरल शैम्पू की हो तो ऐसे में नारियल तेल का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। नारियल का तेल आपके बालों को गहराई से पोषण देता है क्योंकि यह बालों के शाफ्ट में प्रवेश कर सकता है। यह आपके बालों को भी मजबूत रखता है।

अमूमन महिलाओं नारियल के तेल से बालों की ऑयलिंग करती हैं। लेकिन अगर आप नारियल के तेल को एक अलग तरह से हेयर केयर रूटीन में शामिल करना चाहती हैं तो ऐसे में उसकी मदद से शैम्पू तैयार करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नारियल के तेल से बनने वाले कुछ शैम्पू के बारे में बता रहे हैं-

नारियल तेल और ग्लिसरीन से बनाएं शैम्पू

coconut oil shampoo

नारियल के तेल में एंटी-माइक्रोबायल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो फंगल संक्रमण और रूसी को दूर रखने में मदद कर सकते हैं। यह बालों की सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने में सहायक है।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा कप नारियल का दूध
  • एक चम्मच वर्जिन नारियल तेल
  • आधा कप ग्लिसरीन
  • एक कप लिक्विड सोप
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की चार-पांच बूंदे

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले, आप एक कटोरी में आधा कप नारियल का दूध(नारियल के दूध से ऐसे बढ़ाएम हेयर ग्रोथ) और एक चम्मच वर्जिन नारियल तेल मिलाएं।
  • अब, इसमें आधा कप ग्लिसरीन और एक कप लिक्विड सोप मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • अंत में, इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिक्स करें।
  • अब आप अपने बालों को गीला करे और तैयार शैम्पू को लगाएं।
  • अब अपनी उंगलियों की मदद से बालों की हल्की मसाज करते हुए उसे क्लीन करें।
  • अंत में, अपने बालों को पानी की मदद से वॉश करें।

नारियल तेल और जोजोबा तेल से बनाएं शैम्पू

coconut oil and jojoba oil

अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे हैं तो ऐसे में आप नारियल तेल और जोजोबा तेल(बालों के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे) की मदद से एक मॉइश्चराइजिंग शैम्पू तैयार कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • तीन चौथाई कप पानी
  • आधा कप कैस्टाइल साबुन
  • 2 चम्मच टेबल सॉल्ट
  • 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
  • 2 चम्मच जोजोबा तेल
  • 20 बूंद नारियल फ्रेगरेंस ऑयल

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले एक माइक्रोवेव-सेफ बाउल में पानी डालें और आधे मिनट के लिए माइक्रोवेव करें।
  • अब इसमें कैस्टाइल सोप डालें और बहुत अधिक झाग बनाए बिना धीरे से ब्लेंड करें।
  • अब इसमें नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • अंत में, इसमें नारियल तेल और जोजोबा तेल डालें और अच्छी तरह से शामिल होने तक हिलाएं।
  • अब आप इसे बोतल में डालें। जब भी हेयर वॉश करें तो पहले बोतल को हिलाएं।

नारियल का तेल और एलोवेरा जेल

coconut oil and alovera gel

इस शैम्पू में साबुन का झाग नहीं बनाता है क्योंकि इसमें लिक्विड साबुन नहीं होता है। लेकिन यह बालों को अच्छी तरह क्लीन करने में मदद करता है। इससे अपने स्कैल्प की मसाज करने से गंदगी निकल जाती है और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है, जिससे बालों की थिकनेस बढ़ती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 1/2 कप नारियल का तेल
  • 1 कप एलोवेरा जेल
  • किसी भी एसेंशियल ऑयल की 20 बूंदें

इस्तेमाल का तरीका-

  • एक कटोरी में तेल और जेल को डालकर मिक्स करें।
  • अंत में, एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर एक बार फिर से हिलाएं।
  • अब इसे बोतल में डालें और जब भी जरूरत हो, इसका इस्तेमाल करें।

तो अब आप भी घर पर यह कोकोनट ऑयल शैम्पू तैयार करें और बालों को नेचुरल तरीके से पैम्पर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP