समय के हिसाब से त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करना बेहद पसंद करते हैं। वहीं आजकल मार्केट में आपको कई तरह के स्किन केयर ब्रांड्स के अनगिनत प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाएंगे, लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को किस हद तक नुकसान पहुंचा सकते हैं?
बता दें कि मार्केट के इन प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स मौजूद होते हैं जो त्वचा को भद्दा बनाने में किसी भी तरह की कोई भी कसार नहीं छोड़ते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे नेचुरल इन्ग्रेडिएन्ट्स, जो आपकी त्वचा को हेल्दी बनाने का काम करते हैं।
चेहरे पर केले का इस्तेमाल करने से त्वचा लचीली और ग्लोइंग नजर आती है। बता दें कि केले में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जो झुर्रियों को कम करने में मदद करती हैं।इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल स्किन को टाइट करने के लिए किया जाता है। चेहरे की त्वचा को इलास्टिसिटी देने के लिए केला बेहद फायदेमंद साबित होता है। (त्वचा को लचीला बनाने के लिए फेस पैक)
इसे भी पढ़ें : शहद का इस्तेमाल कर कैसे चेहरे से हटाएं मुंहासे
चेहरे की त्वचा को मुलायम बनाने में मलाई बेहद मददगार साबित होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दूध से निकली मलाई में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है। स्किन को नमी पहुंचाने में कच्चा दूध बेहद मददगार साबित होता है। साथ ही मलाई नैचुरली चेहरे पर मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करने में बेहद मदद करता है।
त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए हल्दी बेहद फायदेमंद होती है हल्दी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल तत्व त्वचा में होने वाले हर तरह के इंफेक्शन से चेहरे को बचाने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी एजिंग प्रॉपर्टी चेहरे को पिंपल्स से बचाती है। इसका इस्तेमाल आप किसी एक्सपर्ट के सलाह के बिना बिल्कुल भी न करें। (ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : झुर्रियों के लिए घर पर ही बनाएं ये आसान हर्बल फेस वॉश
स्किन को हाइड्रेटेड बनाने और सेल्स को बूस्ट करने के लिए चेहरे और आंखों के ऊपर खीरे का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि त्वचा को नमी पहुंचाने के साथ-साथ यह स्किन को डीप क्लीन करने का काम भी करता है। इसके स्लाइस काटकर आप थोड़ी देर आंखों के ऊपर रखेंगी तो आपको काफी रिलैक्स महसूस होगा।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये नेचुरल चीजें जो आपके चेहरे की त्वचा को रखेंगी जवां पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।