आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं मुल्तानी मिट्टी से जुड़े ये मिथ, जान लें सच्चाई

मुल्तानी मिट्टी को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन अक्सर लोग इससे जुड़े मिथ्स को सच मानकर अपनी स्किन को नुकसान पहुंचा लेते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ मिथ्स।
image

आज के समय में हम सभी अपनी स्किन की केयर करने के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं। इन्हीं नेचुरल इंग्रीडिएंट्स में से एक है मुल्तानी मिट्टी। ऐसा माना जाता है कि मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह ना केवल स्किन को ठंडक पहुंचाती है, बल्कि इससे गंदगी व अतिरिक्त ऑयल दोनों से छुटकारा मिलता है।
मुल्तानी मिट्टी को स्किन की सभी समस्याओं का एक बेहतरीन नेचुरल हल माना जाता है। स्किन केयर रूटीन में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल इतना ज्यादा पॉपुलर है कि अधिकतर लोग इससे जुड़े कुछ मिथ्स को भी सच मानकर बैठे होते हैं। यह सच है कि मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए एक नेचुरल व बेहतरीन इंग्रीडिएंट है। लेकिन यह आपकी स्किन के लिए एकदम सही हो, यह जरूरी नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मुल्तानी मिट्टी से जुड़े कुछ ऐसे ही मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में बता रहे हैं-

मिथक 1-मुल्तानी मिट्टी को रोज लगाने से फायदा मिलता है

Multani mitti ka upay

सच्चाई- अगर आप भी यह सोचती हैं कि मुल्तानी मिट्टी हर दिन लगाने से स्किन को काफी फायदा मिलता है तो आप एक भ्रम में जी रही हैं। इसे रोज़ लगाने से स्किन और भी ज़्यादा रूखी हो सकती है। जब स्किन की नेचुरल नमी भी चली जाती है तो आपको रेडनेस से लेकर स्किन पीलिंग हो सकती है। इससे आपको फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है।

मिथक 2- हर स्किन टाइप पर मुल्तानी मिट्टी को इस्तेमाल किया जा सकता है

सच्चाई- अक्सर लोग सोचते हैं कि मुल्तानी मिट्टी नेचुरल है, इसलिए इसे किसी भी स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि ऐसा नहीं है। अगर आपकी स्किन रूखी या सेंसेटिव है तो इसके इस्तेमाल से बचें। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी स्किन से अतिरिक्त ऑयल को सोख लेती है, जिसकी वजह से स्किन और भी ज्यादा रूखी हो सकती है। साथ ही, सेंसिटिव स्किन में जलन का अहसास हो सकता है। कभी-कभी इसकी वजह से स्किन में रैशेज व जलन की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।

मिथ 3- मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स निकल जाते हैं

multani mitti skin par kab lagani chahiye

सच्चाई- बहुत से लोग यह सोचकर भी मुल्तानी मिट्टी को स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं, क्योंकि इससे ब्लैकहेड्स हटाना आसान हो जाता है। ब्लैकहेड्स के लिए सिर्फ मुल्तानी मिट्टी ही काफी नहीं है। यह सच है कि मुल्तानी मिट्टी स्किन को टाइटन करने और ऑयल कम करने में मददगार है। लेकिन ब्लैकहेड्स हटाने के लिए सही एक्सफोलिएशन या बीएचए जैसे एसिड की जरूरत होती है। एक स्टडी के अनुसार, क्ले मास्क ब्लैकहेड्स पर बहुत हल्का असर करते हैं। बेहतर होगा कि ब्लैकहेड्स के लिए आप रेटिनॉइड या सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें: मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें ये चीजें, झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

मिथक 4- मुल्तानी मिट्टी से पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स दूर होते हैं

सच्चाई- मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन को साफ़ करती है, लेकिन गहराई में जो दाग-धब्बे होते हैं, यह उन पर असर नहीं करती। मुल्तानी मिट्टी बाहर की गंदगी साफ़ करती है, लेकिन इतनी गहराई में नहीं जाती कि असली पिगमेंटेशन को कम कर सके। इसलिए अगर आपको डार्क स्पॉट्स व पिगमेंटेशन दूर करना है तो विटामिन सी, नियासिनेमाइड या एएचए जैसे स्किन एक्टिव का इस्तेमाल करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP