चेहरे की खूबसूरती बढ़ानी है या बिगाड़नी? मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाई ये चीजें तो पड़ेगा पछताना

अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए हम अक्सर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें आपको कुछ चीजों को मिलाने से बचना चाहिए। इससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है।
harmful ingredients to avoid in multani mitti face packs

स्किन की केयर करने के लिए हम सभी कई तरह के इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से मुल्तानी मिट्टी भी एक है। यह ना केवल स्किन को गहराई से साफ करती है, बल्कि अतिरिक्त ऑयल को सोखती है और स्किन को एक गजब का निखार देती है। मुल्तानी मिट्टी को अमूमन फेस पैक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और हम सभी अपनी स्किन टाइप और उसकी जरूरतों को समझते हुए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाते हैं और उसमें अन्य इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करते हैं।

चूंकि आप फेस पैक घर पर बना रही हैं और उसमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने मुल्तानी मिट्टी फेस पैक में कुछ भी मिक्स कर दें। गलत सामग्री मिलाने से स्किन में रूखेपन से लेकर जलन तक की शिकायत हो सकती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि मुल्तानी मिट्टी को स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हुए आपको किन इंग्रीडिएंट्स को इसमें मिक्स करने से बचना चाहिए-

बेकिंग सोडा

baking soda

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाते समय उसमें कभी भी बेकिंग सोडा मिक्स नहीं करना चाहिए। दरअसल, बेकिंग सोडा का पीएच 9 होता है, जो स्किन के लिए बहुत अल्कलाइन होता है। इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाने से आपकी स्किन बहुत अधिक रूखी व चिड़चिड़ी होने की संभावना हो सकती है। अगर आप मुल्तानी मिट्टी की मदद से अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में बेकिंग सोडा की जगह बेसन या दही का उपयोग करें।

नींबू का रस

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाते समय आपको इसमें नींबू का रस मिलाने से बचना चाहिए। नींबू के रस का पीएच काफी कम होता है, जिसकी वजह से यह काफी एसिडिक होता है। जबकि मुल्तानी मिट्टी अल्कलाइन होती है। इसलिए, इन्हें आपस में ना मिलाने की सलाह दी जाती है। अगर आप ऐसा करते हैं तो स्किन का पीएच बैलेंस बिगड़ सकता है, जिससे जलन या रेडनेस की शिकायत हो सकती है। नींबू का रस सन सेंसेटिविटी को भी बढ़ाता है, जिससे आपकी स्किन में सनबर्न होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। बेहतर होगा कि आप मुल्तानी मिट्टी में नींबू के रस की जगह गुलाब जल या एलोवेरा का उपयोग करें।

एक्सपर्ट की राय

Expert-Riya-Vashist (3)

चीनी या नमक

sugar or salt

अगर आप मुल्तानी मिट्टी स्क्रब बना रहे हैं तो ऐसे में उसमें चीनी या नमक मिक्स करने से बचें। ये आपकी स्किन पर काफी रफ हो सकते हैं और मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाने से आपको रेडनेस और जलन के साथ-साथ प्री-मैच्योर एजिंग की शिकायत हो सकती है। कोशिश करें कि आप स्किन के जेंटल एक्सफोलिएशन के लिए ओटमील पाउडर या केले को मैश करके उसका उपयोग करें।

यह भी देखें- Skin Care: चेहरे पर इन तरीकों से करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, मिलेंगे ये फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP