बालों का झड़ना हमारे देश में कई लोगों की समस्या है। हेयर फॉल के कई कारण हो सकते हैं जिनमें हार्मोनल बैलेंस का बिगड़ना, डाइट में खराबी, स्कैल्प में फंगल इन्फेक्शन होना या फिर जिनेटिक समस्या होना ये सब कुछ हेयर फॉल की ओर असर कर सकता है। कई बार बाल किसी केमिकल रिएक्शन की वजह से भी झड़ते हैं जैसे मान लीजिए आपने कोई खराब शैम्पू इस्तेमाल कर लिया हो तो बालों पर उसका असर जरूर होगा।
ऐसे में बालों को ठीक करने के लिए कुछ नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है। बालों का झड़ना रोकने के लिए प्याज को बहुत अहम माना जाता है। प्याज में मौजूद सल्फर से स्कैल्प पर होने वाला इन्फेक्शन दूर होता है। ऐसे ही अगर देखा जाए तो बालों की शाइन बढ़ाने और इनकी ग्रोथ के लिए अच्छी मानी जाती है। तो फिर क्यों न हम इन दोनों चीज़ों को एक साथ इस्तेमाल कर अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाएं।
कई लोगों का हेयर फॉल इतना ज्यादा होता है कि उनकी स्कैल्प दिखने लग जाती है और इतना ही नहीं हेयर थिनिंग की ये समस्या बाल्ड पैचेज तक भी पहुंच जाती है।
बालों का गिरना रोकने के लिए आज हम आपको एक ऐसा पैक बताने जा रहे हैं जो प्याज और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर बनाई गई है। ये बालों के झड़ने पर काफी हद तक रोक लगा सकती है और साथ ही साथ ये होम रेमेडी कई सारी समस्याओं जैसे स्कैल्प का फंगल इन्फेक्शन आदि खत्म करने में मदद कर सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं ये 5 फेशियल किट
इसे जरूर पढ़ें- बालों में हो रहा है डैंड्रफ और खुजली, जावेद हबीब के ये टिप्स करेंगे इस समस्या का हल
हो सकता है कि ये पैक आपपर उस तरह से काम न करे जैसे बाकी लोगों पर करता है और उसका कारण आपकी डाइट या हार्मोनल समस्या भी हो सकती है, लेकिन इस पैक को मैंने खुद इस्तेमाल किया है और मुझे इससे फायदा मिला है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।