सर्दियों में इन छोटी-छोटी गलतियों से झड़ते हैं आपके खूबसूरत बाल

अगर आप गंजी नहीं होना चाहती हैं तो आज से ही ये छोटी-छोटी गलतियां करना बंद कर दें। क्योंकि इन गलतियों के कारण ही आपके खूबसूरत बाल झड़ रहे हैं। 

hair fall mistakes reason big

बालों के साथ खिलवाड़ किसी को नहीं पसंद। मुझे भी नहीं। लेकिन ये आजकल का बढ़ता प्रदुषण दिन पर दिन बालों को डैमेज कर रहा है। जिसके कारण बालों के झड़ने की समस्या बढ़ते जा रही है। तो ऐसे में बालों को डैमेज होने से कैसे बचाया जाए? हर कोई चाहता है कि उसके बाल अच्छे लगे। इसके लिए लोग बालों में ना जाने कितने सारे प्रोडक्ट यूज़ करती हैं। महंगे-महंगे तेल लगाते हैं। महंगे शेम्पू यूज़ करते हैं। फिर कंडीशनर लगाते हैं। फिर भी बाल हैं कि रुखे रहते हैं। विंटर्स में तो बालों की हालत और अधिक खराब हो जाती है। ऐसे में क्या किया जाए? बढ़ते प्रदुषण ने तो बालों को और अधिक खराब कर दिया है। तो फिर बालों की केयर करना छोड़ दें क्या? नहीं।

केयर करना ना छोड़ें बल्कि जो गलतियां आप विंटर्स में करती हैं वो करना छोड़ दें। हां जी, आप अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं जो आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। तो आज उन आदतों के बारे में जानते हैं और वो गलतियां करने से बचते हैं जो आपके खूबसूरत बालों के झड़ने का कारण बनते हैं। मतलब की आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी गलतियों के बारे में जिन्हें आप अनजाने में कर देती हैं। इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखकर आप अपने बालों को डैमेज होने से बचा सकती हैं।

बिना कंघी किए ना सोएं

विंटर्स में बालों का विशेष ख्याल रखा जाता है। और बालों की केयर सोने के पहले करें। मतलब की जिस तरह से आप सोने से पहले चेहरा अच्छे से धोते हैं और फिर मॉश्चराइजर क्रीम लगाकर सोते हैं वैसे ही बालों की भी विशेष केयर करें। अब रात को बाल धोने नहीं बोल रह हैं। हम आफको बोल रहे हैं कि रात को सोने से पहले हमेशा बालों में कंघी करें जिससे की बाल सुबह उठने पर आपको उलझे हुए नहीं मिलेंगे। कुछ लोग जिस दिन बालों को धोते हैं उसी दिन एक घंटे पहले तेल लगाते हैं। ये गलत है। जिस दिन बालों को धोना हो उससे एक रात पहले बालों को ऑयलिंग करके सोएं।

hair fall mistakes reason inside image

गर्म पानी से ना धोएं

विंटर्स में ठंड से बचने के लिए कुछ महिलाएं गर्म पानी से बालों को धोती हैं। गर्म पानी बालों को खराब कर देते हैं। क्योंकि गर्म पानी हेयर फॉलिकल को ओपन कर देते हैं जिससे बाल गिरने शुरू हो जाते हैं। अगर ज्यादा ठंड लगती है तो गुनगुने पानी से बाल धो सकते हैं लेकिन गर्म पानी से बालों को ना धोएं।

Read more: एक चुटकी नमक, खाने के स्वाद के साथ आपकी खूबसूरती भी निखारेगा

हेयर ड्रायर से बालों को ना सुखाएं

बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। गीले बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का यूज़ करने से बाल कमजोर हो जाते हैं और फिर बाल झड़ने लगते हैं। इसी तरह बालों को फिक्स रखने के लिए डेली हेयर जेल का इस्तेमाल न करें।

hair fall mistakes reason big.jpginside

बालों में टॉवल ना लपेटें

बालों को सुखाने के लिए विटंर्स में बाल धोने के बाद बालों में टॉवल लपेट कर ना रखें। इससे बालों के जड़ नरम हो जाते हैं और फिर जब आप कंघी करती हैं तो बाल झड़ने लगते हैं। इसी तरह बालों को टॉवल झाड़-झाड़ कर भी ना पोंछें।

Read more: Confused ? कैसे बनाएं स्किन को ग्लोइंग, तो try करें ये घरेलू नुस्खे जो स्किन बनाएंगे radiant

खुले बालों में ना निकलें

विंटर्स में बालों को कभी भी खोल कर नहीं निकलना चाहिए। इसलिए बाहर निकलते समय हमेशा बालों को ढक कर निकलें। दरअसल जब आप विंटर्स में खुले बालों में घर से बाहर निकलती हैं तो प्रदुषण और सूरज की तीखी रोशनी से बाल खराब हो जाते हैं और रुखे हो जाते हैं। सूरज की तेज किरणें बालों से नमी चुरा लेती है और प्रदुषण व गाड़ियों से निकलने वाला धुआं बालों को ड्राई और बेजान बनाता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP