सर्दियों में बाल आपके बाल कैसे हो जाते हैं?
मेरे तो बाल झाड़ू की तरह रुखे हो जाते हैं। लेकिन कुछ लोगों के बालरुखे तो होते ही हैं साथ में बेढंगे भी हो जाते हैं जिसके कारण कुछ लड़कियां पूरी सर्दियां बालों में तेल लगाए रखने में ही भलाई समझती है।
मैं भी यही करती हूं। तेल ना लगाऊं तो और करूं भी क्या? बाल इतने बिखरे रहते हैं कि सब ऑफिस में बोलते हैं कि तू बाल झाड़ कर क्यों नहीं आती।
खैर, मेरी ये समस्या पिछले साल तक थी। मुझे पिछले साल ग्लैमर ब्यूटी पार्लर की ब्यूटी एक्सपर्ट आमना वहाब ने कुछ होममेड मास्क के बारे में बताया। इन होममेड मास्क को जब मैंने लगाया तो मेरे बाल सॉफ्ट भी हो गए और साथ में झड़ना भी बंद हो गए। अभी कल ही मेरी एक कलीग जब झड़ते बालों के बारे में बात कर रही थी तो मैंने उसे भी इन मास्क के बारे में बताया। तभी मुझे ख्याल आया कि विंटर में तो हर लड़की को झड़ते बालों की समस्या होती है। तो फिर हर किसी को इन मास्क के बारे में क्यों ना बताया जाए?
तो लीजिए आज इस आर्टिकल मैं मे आपको सारे होममेड हेयरमास्क के बारे में बताने वाली हूं जिन्हें यूज़ करके विंटर में भी आपके बाल सॉफ्ट और शाइनिंग बने रहेंगे। साथ ही बालों के झड़ने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
कोकोनट मिल्क मास्क
कोकोनट मिल्क मास्क रुखे और झड़ते बालों के लिए सबसे कारगर हेयरमास्क है। दरअसल कोकोनट मिल्क में काफी मात्रा में प्रोटीन, आयरन और मैगनींज होते हैं जिसके कारण इस मास्क से बालों को शाइनिंग मिलती है और बाल झड़ने भी बंद हो जाते हैं। मास्क की तरह यूज़ करते हुए एक कप कोकोनट मिल्क को डाइ ब्रश की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं। फिर तौलिए से अपने सिर को ढंककर तीस मिनट के लिए छोड़ दें। तीस मिनट बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे बाल सॉफ्ट बनेंगे। अच्छे परिणामों के लिए इस हेयरमास्क को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें।
ग्रीक योगर्ट और शहद मास्क
दही तो सबसे अच्छा हेयरमास्क माना जाता है। लेकिन अच्छे नतीजों के लिए दही की जगह ग्रीक योगर्ट यूज़ करें जो मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएगा। हेयरमास्क बनाने के लिए 2 टेबलस्पून ग्रीक योगर्ट में 1 टेबलस्पून शहद और नींबू का रस मिलाएं। फिर डाइ ब्रश की मदद से इस मास्क को बालों की जड़ों में लगाएं। फिर तीस मिनट बाद बालों को पानी से धो लें। सप्ताह में एक बार इस मास्क का इस्तेमाल करें।
नोट- जिन्हें जल्दी ठंड लग जाती है वो विंटर में ये मास्क ना लगाए।
बीटरूट के पत्ते और हनी मास्क
सर्दियों में बीटरुट आसानी से मार्केट में आपको मिल जाएंगे। उस दुकानदार से बीटरुट के साथ बीटरुट के पत्ते भी ले लें। मास्क बनाने के लिए इन पत्तों को पानी में उबाल लें और फिर इन्हें बारीक़ पीस लें। इस पेस्ट में हीना पाउडर मिला लें। आपका मास्क तैयार है। अब इस मास्को को बालों की जड़ों में लगाकर 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इसले बालों की झड़ना बंद हो जाएगा।
नोट- इस मास्क को भी वो महिलाएं यूज़ ना करे जिन्हें ज्यादा ठंड लगती है। हीना ठंड करती है।
मेथी से बनाएं पैक
मेथी के दानों में फायटो-न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो बालों को झड़ने से रोकते हैं। इसके अलावा मेथी के दानों में मौजूद लौह और मैगनींज बालों को सॉफ्ट बनाते हैं। इसका हेयरमास्क बनाने के लिए एक रात पहले भीगे हुए मेथी के दानों को पीसकर पेस्ट बान लें। फिर अगले दिन सुबह इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगा लें। तीस मिनट तक इस पेस्ट को बालों में लगे रहने दें। अच्छा होगा की आप ये तीस मिनट अपने बालों को शावर कैप से ढक कर रखें। क्योंकि इससे मेथी जल्दी नहीं सूखेगी और बालों का मॉयश्चर ज्यादा देर तक बना रहेगा। फिर गुनगुने पानी से बालों को धोएं। बालों को धोने के बाद आप शेम्पू कर भी सकती हैं या नहीं भी। अच्छे परिणामों के लिए अगले दिन शेम्पू करें। महीने में इस मास्क का इस्तेमाल दो बार करें। ये मास्क बालों का झड़ना जरूर कम कर देता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों