Simple Mehndi Designs: हम सभी आए दिन किसी न किसी फंक्शन या त्योहारों के मौके पर मेहंदी लगाते हैं और इसे लगाना बेहद शुभ भी माना जाता है। आजकल आपको ऑनलाइन कई मेहंदी लगाने से जुड़े हैक्स और डिजाइंस की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
डिजाइन की बात करें तो आजकल मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइंस को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस तरह का पैटर्न हाथों पर बनाने के लिए आपको हैण्ड शेप का भी ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं मंडला आर्ट मेहंदी के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन डिजाइंस को हाथों पर बनाने के कुछ आसान टिप्स।
लोटस मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन
मंडला आर्ट में आप मॉडर्न टच देना चाहती हैं तो इस तरह से हाथों के बीच में कमल के फूल का डिजाइन बनाकर आस-पास मंडला आर्ट बना सकती हैं। वहीं कलाई पर आप चौड़े डिजाइन का ब्रेसलेट बनाकर और उंगलियों पर भरा हुआ मेहंदी का डिजाइन बना लें। इस तरह का डिजाइन आप इअरबड्स की सहायता लेकर बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: X Mehndi Designs: हथेली में X बनाकर लगाएं मेहंदी की ये डिजाइंस
बेल मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन
अगर आप मंडला आर्ट में कुछ नया पैटर्न या डिजाइन बनाना चाहते हैं तो बेल के डिजाइन को साथ में बना सकती हैं। इस तरह के बेल में आप फूल-पत्ती या S शेप की मेहंदी को हाथों पर लगा सकती हैं। इस तरह का डिजाइन बनाने के लिए आप डार्क कलर की मेहंदी का इस्तेमाल करें।
भरी उंगलियों के साथ मंडला आर्ट मेहंदी
हथेली के साथ-साथ अगर आपकी उंगलियां भी इसी तरह से चौड़ी हैं तो आप लाइन डिजाइन को बनाकर मंडला आर्ट के साथ हाथों को खूबसूरत लुक दे सकते हैं। अगर आप बिगिनर हैं तो इस तरह से पहले हथेली पर गोल टिक्की का आकार बनाकर बॉर्डर के लिए बारीकी से मंडला आर्ट डिजाइन बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मेहंदी के ये मिनिमल डिजाइंस दुल्हन के लिए हैं बेहद खास
हाफ मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन
सिंपल में तो आपने कई डिजाइंस की मंडला आर्ट मेहंदी के पैटर्न देखें होंगे, लेकिन अगर आप इसमें कुछ स्पेशल करना चाहती हैं और हाथों को भरा-भरा लुक देना चाहती हैं तो इस तरह से हाफ सर्किल बनाकर मंडला आर्ट का डिजाइन बना सकते हैं। इस तरह का सेमी सर्किल आप बचा हुआ दूसरे हाथ पर बनाकर मंडला के पैटर्न को कम्प्लीट कर सकती हैं।
अगर आपको चौड़ी हथेली के लिए मंडला आर्ट मेहंदी के ये खास और आसान डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों