
आजकल शादियों में मेहंदी और हल्दी का फंक्शन भी काफी जोर-शोर से सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में हर ब्राइडल इन खास मौकों पर भी अपना लुक खूबसूरत बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। इन फंक्शन में ऑउटफिट से लेकर ज्वेलरी सब कुछ यूनिक और मैचिंग का कैरी किया जाता है। मेहंदी में ग्रीन कलर की थीम पर डेकोरेशन से लेकर गेस्ट और ब्राइडल की ज्वेलरी ऑउटफिट और मेकअप सब कुछ मैचिंग का होता है। ऐसे में आजकल नेल आर्ट भी काफी ट्रेंड में है। जब सब कुछ मैचिंग रहेगा तो ऐसे में नेल आर्ट भी ग्रीन कलर की होनी चाहिए। अगर आप भी ब्राइडल टू बी हैं और अपने मेहंदी फंक्शन में अपने हाथों को सुंदर देखना चाहती हैं, तो आज हम आपको ग्रीन कलर की नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी ट्राई करके देख सकती हैं।
इस तरह की थ्री डी ग्रीन नेल आर्ट काफी गॉर्जियस लुक देती है। इससे आपके हाथों की सुंदरता में चार-चांद लग जाते हैं। ऐसे में ब्राइडल अपने मेहंदी फंक्शन में इस ग्रीन थ्री डी नेल आर्ट डिजाइन को जरूर ट्राई करें। इस नेल आर्ट डिजाइन में सब नेल्स पर अलग-अलग वर्क होता है। इसमें आपको कुछ नाखून पर सिल्वर स्टोन तो कुछ पर गोल्डन छोटे बीड्स का वर्क नजर आ रहा है। वहीं बाकि का लुक मेट रखा गया है। इस तरह की नेल आर्ट आजकल काफी ट्रेंड में भी है।

दुल्हन मेहंदी फंक्शन में इस तरह के ग्लिटरी नेल आर्ट से भी अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं। नेल आर्ट का यह डिजाइन काफी सिंपल और एलिगेंट लगता है। यह कॉमन होने के साथ हमेशा ट्रेंड में रहता है। यदि आपको सिंपल नेल आर्ट डिजाइन पसंद है तो यह आपके लिए बेस्ट रहेगा। वहीं अगर आपके लहंगे या जो ऑउटफिट आप मेहंदी में पहन रही हैं उसमें ग्लिटरी वर्क है फिर तो यह आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस नेल आर्ट डिजाइन में सभी नेल्स पर एक समान ग्लिटरी डिजाइन होता है।
ये भी पढ़ें: Nail Art Designs:हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइंस, देखें लेटेस्ट ट्रेंड

आपको यदि थोड़ा शाइनी नेल आर्ट पसंद है तो आप इस तरह का ग्लॉसी डिजाइन पसंद कर सकती हैं। यह आपके मेहंदी फंक्शन लुक में चार-चांद लगा देगा। नेल आर्ट के इस ग्लॉसी डिजाइन पर दो नेल्स पर गोल्डन और शिमरी लुक दिया गया है। ऐसे में इस नेल आर्ट का लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। इसमें नाखून का शेप भी स्क्वेयर में रखा जाता है। यदि आपके मेहंदी फंक्शन में कैरी करने वाले ऑउटफिट में गोल्डन या शिमरी वर्क है फिर तो यह नेल आर्ट डिजाइन बेस्ट रहेगी।
ये भी पढ़ें: Sagai Ke Liye Nail Art Designs: लहंगे के साथ मैच करें ये ट्रेंडी नेल आर्ट, देखें डिजाइंस

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।