सर्दियों का मौसम बस आने ही वाला है। इस मौसम में ज्यादातर लोगों को होंठ फटने की समस्या हो जाती है। जो देखने में काफी खराब लगता है। इसको सही करने लिए लोग मार्केट से कई तरह के लिप केयर प्रोडक्ट्स को खरीद कर इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होने के कारण उनकी यह समस्या और बढ़ जाती है। ऐसे में आप घर पर बना लिप बाम का प्रयोग कर सकती हैं। इसको बनाने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका
गुलाब की पंखुड़ियों के फायदे (Benefits Of Rose Petal For Lips)
गुलाब में कई ऐसे गुण होते हैं, जो होठों को कोमल बनाने में मदद करते है। साथ ही यह लिप्स को पिंक करने भी सहायक होता है। गुलाब की पंखुड़ियां लिप्स को हाइड्रेट भी रखता है। इसके अलावा यह लिप को काले होने से बचाता है
आवश्यक सामग्री (Ingredients )
- 5 गुलाब की पंखुड़ियां
- 2 विटामिन-ई के कैप्सूल
- 1 छोटा चम्मच दूध
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
बनाने का तरीका (How To Make Lip Balm)
- इसको बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें।
- अब इसे एक बाउल में निकाल लें।
- फिर इसमें विटामिन-ई के कैप्सूल, 1 छोटा चम्मच दूध और 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- अब इसे एक छोटे बॉक्स में डाल दें।
- फिर इसे करीब 5 -6 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
- इससे यह जम जाएगा।
- लिजीए तैयार है आपका होममेड लिप बाम ।
लगाने का तरीका (How To Apply Lip Balm)
- इसको लगाने के लिए सबसे पहले कॉटन में थोड़ा सा गुलाब जल ले लें।
- अब इसे होठों को साफ कर दें।
- इसके बाद इसे लगा लें।
- आप इसे रोज रात में भी लगा सकती हैं।
नोट : आप गुलाब की पंखुड़ियों की जगह किसी भी फूल की पंखुड़ियों का प्रयोग कर सकती हैं।
अन्य टिप्स ( Another Tips)
- अगर आप अपने होंठों के कालेपन से परेशान हैं, तो इसके लिए आप कोशिश करें कि लोकल लिपस्टिक का प्रयोग न करें।
- सोने से पहले लिपस्टिक को अच्छी तरह से रिमूव जरूर कर लें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इस तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।