herzindagi
How do I reduce the size of my pores new

Large Pores On Face: इस खास जेल से 1 हफ्ते में छोटे नजर आने लग जाएंगे लार्ज स्किन पोर्स

चेहरे के रोम छिद्र बड़े हो रहे हैं और आप इन्‍हें वापस से छोटे आकार में जाने का उपाय तलाश रही हैं, तो इस लेख में बताए गए नुस्‍खे का प्रयोग करके देखें। 
Editorial
Updated:- 2023-11-07, 17:06 IST

हर किसी की त्‍वचा अलग प्रकार की होती है और उससे जुड़ी समस्याएं भी भिन्न होती हैं। मगर कुछ लोगों को शिकायत होती है वक्‍त से पहले ही त्‍वचा के ढीले पड़ने की और इसका सबसे बड़ा कारण होता है स्किन पोर्स का लार्ज होना। 

त्‍वचा में रोम छिद्र तो सभी के होते हैं, मगर किसी के छिद्रों का आकार छोटा होता है, तो किसी का बड़ा जिनकी त्‍वचा में बड़े पोर्स होते हैं उन्हें एक नहीं अनेक शिकायतें हो सकती हैं। सबसे बड़ी परेशानी तो वक्त से त्‍वचा का लटकना ही होती है, इसके अलावा बहुत से लोगों को मुंहासे और त्‍वचा में गड्ढे पड़ने की भी शिकायत हो जाती है। 

वैसे तो अब इतने सारे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स आने लगे हैं कि उनके इस्तेमाल से आपको कुछ राहत जरूर मिल जाएगी। मगर आप यदि परमानेंट सॉल्यूशन तलाश रही हैं, तो आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताएंगे। आप घर पर रसोई की सामग्री से ही इसे तैयार कर सकती हैं और फ्री में इस समस्या से निजात पा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- सर्दियां आने से पहले ही ड्राई होने लगी है स्किन तो तुरंत करें ये 5 काम

एमडी ऐज छपी एक रिपोर्ट के आधार पर बड़े रोम छिद्रों को तब ही छोटा किया जा सकता है, जब आप स्किन सेल्‍स की ओवरग्रोथ को रोक सकें। इसे जल्दी एजिंग की समस्या भी नहीं होगी और त्‍वचा में कसाव बना रहेगा। ऐसा तब हो सकता है, जब आप अपने ब्यूटी रूटीन में विटामिन-ए युक्त जेल का प्रयोग करेंगे। 

विटामिन -ए युक्त जेल आपको बाजार में भी मिल जाएगा, मगर आप चाहें तो थोड़ी बहुत सामग्री से घर पर ही इसे बना सकती हैं। चलिए हम आपके बताते हैं यह जेल आप कैसे बना सकती हैं। 

large pores on face home treatment in  week

सामग्री 

  • 1 कटोरी  का पल्प 
  • 1 कटोरी गाजर का रस 
  • 1 कटोरी एलोवेरा जेल 
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल 

how to get rid of pores on face

विधि 

  • सबसे पहले गले हुए पपीते को मिक्‍सी में पीस लें और लेप तैयार करें। आपको बाजार से गला हुआ पपीता खरीदना चाहिए। गले हुए पपीते से बहुत अच्छा जेल तैयार होता है। 
  • इसके बाद गार्डन में लगे एलोवेरा के पेड़ से एक पत्‍ती तोड़ें और उसे पानी में कुछ देर के लिए भिगो कर रख दें। इसके बाद आप उसका जेल निकालकर पपीते के पेस्ट में मिला दें। 
  • अब आपको गाजर का पेस्‍ट तैयार करना है। आप चाहें तो गाजर का रस भी मिक्‍स कर सकती हैं। इसके लिए गाजर को अच्‍छी तरह से मिक्‍सी में पीस लें। 
  • अब एक गाजर के पेस्‍ट को मिश्रित सामग्री में मिलाएं और फिर इसमें विटामिन-ई का कैप्सूल पंचर करके डालें। फिर इस मिश्रण को एक कांच की शीशी में भर लें। 
  • अब आपको रात में सोने के 2 घंटे पहले इसे चेहरे पर लगाना है और 1 घंटे बाद चेहरे को वॉश कर लेना है। वॉश करने के बाद आपको चेहरे पर जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। 
  • यदि आप रोज रात में 1 हफ्ते तक लगातार ऐसा करती हैं, तो आपको बहुत अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिल सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण के कारण त्वचा हो गई है बेजान? इस घरेलू नुस्खे से चमक जाएगा चेहरा

 

how to minimize pores on face

इन बातों का रखें ध्‍यान 

  • अगर आपके चेहरे पर कोई घाव है या फिर मुंहासों की समस्या है, तो पहले उन्हें ठीक हो जाने दें। उसके बाद इस जेल का प्रयोग करें। 
  • आपको यह जेल हल्की मसाज के साथ चेहरे पर लगाना है और इसे रात भर लगाकर सोना नहीं है। आप यदि ऐसा करती हैं, स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाएंगे और फिर मुंहासे होने का भी डर रहेगा। 
  • किसी भी सूरत में इस जेल को लगाने के बाद आपको हॉट टॉवल ट्रीटमेंट नहीं लेना है। वैसे भी यदि आपके स्किन पोर्स लार्ज हैं तो आपको हॉट टॉवल ट्रीटमेंट नहीं लेना चाहिए। 
  • इस जेल को चेहरे पर लगाने के बाद आपको धूप में न तो बैठना है और न ही जाना है। जब यह जेल सूख जाए तो पानी से चेहरे को पहले वॉश करना है और फिर सनस्क्रीन लगाने के बाद ही आपको बाहर जाना चाहिए। 
  • इस जेल को लगाने का बेस्‍ट टाइम है कि आप जब रेस्‍ट करने जा रही हों, तब इसे लगाएं। आपकी स्किन को रेस्‍ट मिलेगा, तब ही वह रिपेयर होगी और सारी खामियां भी कम होगी। 

नोट- हम किसी भी तरह का दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए जेल को लगाने से आपकी स्किन लार्ज पोर्स छोटे हो जाएंगे। यह केवल एक घरेलू नुस्खा, जिसे आप स्किन पैच टेस्ट करने के बाद ही प्रयोग में लाएं। सेंसिटिव स्किन वालों को पहले स्किन एक्सपर्ट से बात कर लेनी चाहिए। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य फैशन और स्टाइल से जुड़े लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।