
हर किसी की त्वचा अलग प्रकार की होती है और उससे जुड़ी समस्याएं भी भिन्न होती हैं। मगर कुछ लोगों को शिकायत होती है वक्त से पहले ही त्वचा के ढीले पड़ने की और इसका सबसे बड़ा कारण होता है स्किन पोर्स का लार्ज होना।
त्वचा में रोम छिद्र तो सभी के होते हैं, मगर किसी के छिद्रों का आकार छोटा होता है, तो किसी का बड़ा जिनकी त्वचा में बड़े पोर्स होते हैं उन्हें एक नहीं अनेक शिकायतें हो सकती हैं। सबसे बड़ी परेशानी तो वक्त से त्वचा का लटकना ही होती है, इसके अलावा बहुत से लोगों को मुंहासे और त्वचा में गड्ढे पड़ने की भी शिकायत हो जाती है।
वैसे तो अब इतने सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आने लगे हैं कि उनके इस्तेमाल से आपको कुछ राहत जरूर मिल जाएगी। मगर आप यदि परमानेंट सॉल्यूशन तलाश रही हैं, तो आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताएंगे। आप घर पर रसोई की सामग्री से ही इसे तैयार कर सकती हैं और फ्री में इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियां आने से पहले ही ड्राई होने लगी है स्किन तो तुरंत करें ये 5 काम
एमडी ऐज छपी एक रिपोर्ट के आधार पर बड़े रोम छिद्रों को तब ही छोटा किया जा सकता है, जब आप स्किन सेल्स की ओवरग्रोथ को रोक सकें। इसे जल्दी एजिंग की समस्या भी नहीं होगी और त्वचा में कसाव बना रहेगा। ऐसा तब हो सकता है, जब आप अपने ब्यूटी रूटीन में विटामिन-ए युक्त जेल का प्रयोग करेंगे।
विटामिन -ए युक्त जेल आपको बाजार में भी मिल जाएगा, मगर आप चाहें तो थोड़ी बहुत सामग्री से घर पर ही इसे बना सकती हैं। चलिए हम आपके बताते हैं यह जेल आप कैसे बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण के कारण त्वचा हो गई है बेजान? इस घरेलू नुस्खे से चमक जाएगा चेहरा
नोट- हम किसी भी तरह का दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए जेल को लगाने से आपकी स्किन लार्ज पोर्स छोटे हो जाएंगे। यह केवल एक घरेलू नुस्खा, जिसे आप स्किन पैच टेस्ट करने के बाद ही प्रयोग में लाएं। सेंसिटिव स्किन वालों को पहले स्किन एक्सपर्ट से बात कर लेनी चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य फैशन और स्टाइल से जुड़े लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।