herzindagi
image

Open Pores Remedy: नाक के पास हो रहे ओपन पोर्स से हैं परेशान? आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय

ओपन पोर्स की वजह से अधिकतर महिलाएं काफी परेशान रहती हैं, ऐसे में अगर आप भी इस समस्या को कम करना चाहती हैं, तो अब आप घर पर रहकर एक्सपर्ट का बताया एक खास नुस्खा आजमा सकती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।  
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 21:01 IST

चेहरे पर एक फुंसी भी हो जाए, तो इससे अधिकतर महिलाएं परेशान होने लगती हैं। अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कुछ महिलाएं तो न जाने कितने तरह के ट्रीटमेंट लेती हैं, तो वहीं कुछ महिलाएं बाजार के महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में अगर आप नाक के आसपास होने वाले ओपन पोर्स की वजह से परेशान रहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको एक्सपर्ट के बताएं एक खास नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप नाक के आसपास होने वाले ओपन पोर्स को कम कर सकती हैं।

ओपन पोर्स के लिए खास उपाय

दिल्ली, शाहदरा स्थित Colorrs Salon की ओनर एवं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि ओपन पोर्स एक ऐसी समस्या है, जिसकी वजह से अधिकतर महिलाएं परेशान रहती हैं। ऐसे में इन्हें कम करने के लिए अगर आप भी कई प्रयास कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक आपको कोई खास असर देखने को नहीं मिला है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर पर रहकर एक खास पेस्ट तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे -  

1 - 2025-12-19T190604.180

ओपन पोर्स के लिए खास पेस्ट बनाने के लिए सामग्री -

ओपन पोर्स के लिए ऐसे इस्तेमाल करें टमाटर और आलू का रस   

  • सबसे पहले आप टमाटर के रस और आलू के रस को मिक्स कर लें।
  • अब इन दोनों को ओपन पोर्स वाली जगह पर कॉटन की मदद से लगा लें।
  • कम से कम इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • अब चेहरे को धो लें और फिर फेस पर टी ट्री आयल का इस्तेमाल करें।

    2 - 2025-12-19T190601.823

  • इससे आपको काफी फर्क देखने को मिलेगा।
  • आप ऐसा एक हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकती हैं।
  • अगर आप इसका पहली बार इस्तेमाल कर रही हैं, तो पहले पैच टेस्ट करें, उसके बाद इसे उपयोग में लें। 

यह भी पढ़ें- Curly Hair Care: कर्ली बालों के लिए स्पेशल हेयर मास्क, एक्सपर्ट से जानें बनाने का आसान तरीका

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit : Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।