herzindagi
tips to take care of your hair

सर्दी के मौसम में बालों को हेल्दी रखने के लिए इन एक्सपर्ट टिप्स को करें फॉलो

बालों की सही तरीके से देखभाल करने के लिए आपको हेयर टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए।
Updated:- 2023-12-18, 20:59 IST

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल हर मौसम में खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन कई तरह के हेयर केयर रूटीन को फॉलो भी करते हैं। वहीं सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में अक्सर बालों की पोषण की कमी के कारण कई तरह के डैमेज का सामना करना पड़ सकता है।

बालों की देखभाल करने के लिए हमारी बातचीत डॉ सांची गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर और डर्मेटोलॉजिस्ट, Chicnutrix) से हुई। उन्होंने हमारे साथ कई हेयर केयर टिप्स को शेयर किया है। तो चलिए जानते हैं एक्सपर्ट द्वारा बताई गई क्या हैं वो आसान टिप्स।

बालों को हाइड्रेटेड रखना होता है जरूरी 

how to make hair healthy at home in hindi

त्वचा की तरह हमारे बालों को भी भरपूर मात्रा में हाइड्रेशन की जरूरत होती है और इसके लिए आप स्कैल्प से लेकर लेंथ हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही हाइड्रेशन के लिए आप जरूरत के अनुसार पानी पियें और बालों को नेचुरल तरीके से सही मात्रा में पोषण दें।

इसे भी पढ़ें: बालों के बढ़ने से लेकर शाइन लाने तक में मदद करेगा यह घरेलू नुस्खा

रोजाना हेयर केयर रूटीन पर दें खास ध्यान 

बालों को हेल्दी रखने के लिए आपको रोजाना हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए और जरूरत की सभी चीजें इस्तेमाल करनी चाहिए। इसके लिए आप समय-समय पर हेयर टाइप के हिसाब से ऑयल, शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। साथ ही बालों को पोषण देकर इनकी चमक को बरकरार रखने के लिए हेयर सीरम को भी रूटीन में शामिल कर सकती हैं। इसके लिए आप जेंटल और माइल्ड प्रोडक्ट्स को चुनें।

इसे भी पढ़ें :  बालों को घना बनाने के लिए यह घरेलू उपाय आएगा काम

यह विडियो भी देखें

बालों को स्टाइल करते समय इन बातों का रखें ख्याल

ways to make heat protection spray in hindi

अक्सर हेयर स्टाइलिंग करते समय हम कई केमिकल से भरी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। बालों का ख्याल रखने के लिए हमें इन केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स को थोड़ा अवॉयड या कम मात्रा में इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आप कोशिश करें कि लूज हेयर लुक्स को चुनें और कम से कम हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करें।

 

 

अगर आपको सर्दी के मौसम में बालों की सही तरीके से देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।