बाल किसी भी महिला की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं और अमूमन महिलाएं अपनी स्किन की तरह ही बालों पर भी पर्याप्त ध्यान देती हैं। हालांकि, जब बात हेयर केयर की हो, तो उसका सबसे पहला व बेसिक स्टेप है उन्हें शैम्पू करना। शैम्पू की मदद से बालों में जमा गंदगी, ऑयल व प्रोडक्ट बिल्डअप को आसानी से क्लीन किया जा सकता है। इसलिए, यह कहा जाता है कि शैम्पू का चयन बेहद सोच-समझकर करना चाहिए, ताकि आप अपनी हेयर प्रॉब्लम्स से काफी हद तक निपट सकें।
यूं तो मार्केट में आपको कई ब्रांड्स के कई शैम्पू मिल जाएंगे, लेकिन इनमें कहीं ना कहीं केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बालों पर रिवर्स इफेक्ट होने की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे में अपने बालों की केयर करने के लिए आप घर पर ही नेचुरल तरीके से शैम्पू बनाएं और इसके लिए शहद की मदद ली जा सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर शहद की मदद से शैम्पू बनाने के कई तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
आप शहद में पानी व बेकिंग सोडा मिक्स करके एक बेहतरीन होममेड शैम्पू तैयार कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : लंबे, घने और सुंदर बालों के लिए घर पर ही बनाएं ये 5 तरह के शैम्पू
शहद, कैस्टाइल सोप और सेब के सिरके की मदद से शैम्पू बनाकर बालों का ख्याल रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : सिर्फ 4 चीज़ें मिलाकर घर में बनाएं नेचुरल शैम्पू, काले, घने और शाइनी होंगे बाल
एलोवेरा खुजली, सूजन, रूसी आदि हेयर प्रॉब्लम्स को ठीक करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, यह बालों को चमकदार और मजबूत बनाने के साथ-साथ हेयर ग्रोथ में भी मदद करता है।
तो अब मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स को अपने हेयर केयर रूटीन से बाहर करें और घर पर ही यह नेचुरल शैम्पू बनाकर अपने बालों का ख्याल रखें।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ब्यूटी संबंधी ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- freepik, pexels
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।