
बालों में चमक बनी रहे, इसके लिए बहुत सारे हेयर प्रोडक्ट्स बाजार में आते हैं, मगर मेहंदी का हेयर पैक आपके बालों में मैजिकल शाइन ला सकता है। इस बारे में हमें सेलिब्रिटी ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ बताती हैं, "बहुत सारी महिलाएं केवल इस डर से बालों में मेहंदी नहीं लगाती कि उसका रंग चढ़ जाएगा। मगर इसे सही तरह से लगाया जाए और इसमें सही इंग्रीडिएंट्स को मिलाया जाए, तो न तो बालों पर मेहंदी का रंग चढ़ेगा और बालों में गजब की चमक भी आ जाएगी।"
ऐसा ही एक मेहंदी हेयर पैक पूनम हमें बनाना सिखा रही हैं, जिसकी सारी सामग्री आपको घर पर ही मिल जाएगी।
केवल ₹10 के मेहंदी के एक पाउच और घर की रसोई में आसानी से मिलने वाली चुनिंदा चीजों से आप यह मेहंदी हेयर पैक तैयार कर सकती हैं।

नोट- बालों को शाइनी बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक बार यह मेहंदी हेयर पैक जरूर लगाएं। बेस्ट बाता तो यह कि इस हेयर पैक को 50 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। बालों में अगर कोई केमिकल ट्रीटमेंट लिया है या फिर कोई हेयर कलर कराया है, तो इस हेयर पैक को न लगाएं।
ऊपर बताया गया हेया पैक आपके लिए तब फायदेमंद हो सकता है, जब आप एक्सपर्ट द्वारा बताए गए टाइम गैप में आप इसे करती रहें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें, हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।