herzindagi
image

Mehndi Hair Pack:₹10 में बालों में आ जाएगी गजब की चमक, ऐसे लगाएं मेहंदी हेयर पैक

₹10 की मेहंदी से घर पर बनाएं असरदार हेयर पैक और पाएं बालों में नेचुरल चमक व वॉल्यूम। जानें सेलिब्रिटी ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से मेहंदी हेयर पैक बनाने का सही तरीका, फायदे और लगाने के टिप्स।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 00:02 IST

बालों में चमक बनी रहे, इसके लिए बहुत सारे हेयर प्रोडक्‍ट्स बाजार में आते हैं, मगर मेहंदी का हेयर पैक आपके बालों में मैजिकल शाइन ला सकता है। इस बारे में हमें सेलिब्रिटी ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ बताती हैं, "बहुत सारी महिलाएं केवल इस डर से बालों में मेहंदी नहीं लगाती कि उसका रंग चढ़ जाएगा। मगर इसे सही तरह से लगाया जाए और इसमें सही इंग्रीडिएंट्स को मिलाया जाए, तो न तो बालों पर मेहंदी का रंग चढ़ेगा और बालों में गजब की चमक भी आ जाएगी।"

ऐसा ही एक मेहंदी हेयर पैक पूनम हमें बनाना सिखा रही हैं, जिसकी सारी सामग्री आपको घर पर ही मिल जाएगी।

DIY मेहंदी हेयर पैक

केवल ₹10 के मेहंदी के एक पाउच और घर की रसोई में आसानी से मिलने वाली चुनिंदा चीजों से आप यह मेहंदी हेयर पैक तैयार कर सकती हैं।

3-ways-of-henna-treatment-for-long-hair

सामग्री

  • 1 पैकेट मेहंदी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच बेसन
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद
  • 1 कटोरी चाय का पानी

विधि

  • एक लोहे की कढ़ाही में मेहंदी पाउडर को चाय के पानी में घोलकर रातभर के लिए ढक कर रख दें। सुबह तक इस घोल का रंग बदल जाएगा और यह हरे से काला हो जाएगा।
  • सुबह इस मिश्रण में बेसन, शहद मिक्‍स करें और 10 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें।
  • इस घोल के रेडी होने तक आपको अपनी बालों को वॉश करना है और मेहंदी हेयर पैक लगाने के लिए तैयार करना है। यदि आपके बालों में तेल लगा है तब भी आप इस हेयर पैक को लगा सकती हैं।
  • अब आप बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक मेहंदी हेयर पैक को लगाएं और कम से कम 40 से 50 मिनट तक इसे सुखाएं।
  • ध्‍यान रखें कि आपको इसे तेज धूप, हेयर ड्रायर या किसी अन्‍य हीटिंग उपकरण की मदद से नहीं सुखाना है।
  • जब हेयर पैक 60 प्रतिशत सूख जाए, तो आप बालों को गुनगुने पानी से वॉश कर लें। इसके बाद आप टॉवल से बालों को लपेटें।
  • जब बालों का पानी टॉवल में निचुड़ जाए, तब आप बालों को नेचुरली सूखने के लिए खुला छोड़ दें।
  • सबसे आखिर में आप बालों में कोई अच्‍छी सीरम लगाएं और फिर आप देखें बालों में चमक और वॉल्‍यूम दोनों ही आ जाएगी।
  • हफ्ते में एक बार आपको इस पैक को जरूर लगाना चाहिए, इससे आपके बालों में चमक और बाउंस दोनों बना रहेगा।

homemade-hair-mask-for-dull-hair

मेहंदी हेयर पैक के फायदे

  • मेहंदी हेयर पैक के एक नहीं अनेक फायदे हैं। चलिए हम आपको इसके कुछ प्रमुख फायदे बताते हैं।
  • मेहंदी के हेयर पैक को बालों में लगाने से बालों में चमक के साथ-साथ स्‍कूथनेस भी आ जाती है।
  • बालों में अगर डैंड्रफ है तो इस मेहंदी हेयर पैक को लगाने से यह समस्‍या कम हो जाएगी।
  • आपके डैमेज बाल रिपेयर होंगे और यह मेहंदी हेयर दोमुंहे बालों के लिए भी वरदान है।
  • अगर आपके बाल बहुत अधिक ड्राई रहते हैं, तो इस मेहंदी हेयर पैक को लगाने के बाद बालों को डीप मॉइस्‍चराइज किया जा सकता है।
  • मेहंदी का हेयर पैक आपके बालों की ग्रोथ को भी बूस्‍ट करता है। जिन लोगों के बाल नहीं बढ़ रहे हैं, वह इस हेयर पैक को लगाने के बाद बढ़ने लग जाते हैं।

नोट- बालों को शाइनी बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक बार यह मेहंदी हेयर पैक जरूर लगाएं। बेस्‍ट बाता तो यह कि इस हेयर पैक को 50 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। बालों में अगर कोई केमिकल ट्रीटमेंट लिया है या फिर कोई हेयर कलर कराया है, तो इस हेयर पैक को न लगाएं।

ऊपर बताया गया हेया पैक आपके लिए तब फायदेमंद हो सकता है, जब आप एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए टाइम गैप में आप इसे करती रहें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें, हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।