हर महिला सिर्फ अपने फेस या स्किन को ही नहीं, बल्कि नेल्स को भी ब्यूटीफुल बनाना चाहती हैं। लेकिन यह केवल नेल आर्ट के जरिए ही संभव नहीं है। पहले आपको इनका सही तरह से ख्याल रखना होगा, तभी यह नेचुरली स्ट्रांग व शाइनी बनेंगे और फिर तभी आप अच्छी तरह से नेल आर्ट कर पाएंगी। नेल्स की केयर करने के लिए आपको मेनीक्योर करने के अलावा डे-टू-डे लाइफ में भी इसका ख्याल रखना चाहिए और इसके लिए आप नेल सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके नेल्स को नरिश करते हैं और बेजान व कमजोर नाखूनों में एक नई जान फूंकते हैं। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के नेल सीरम मिल जाएंगे। लेकिन केमिकल युक्त नेल सीरम के स्थान पर आप नेचुरल नेल सीरम का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको अतिरिक्त लाभ होगा। वैसे आप घर पर भी कुछ आसान इंग्रीडिएंट्स की मदद से यह नेल सीरम बना सकती हैं। जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं-
इसे बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी।
सबसे पहले एक कंटेनर लें और उसमें एलोवेरा जेल, ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल डालें और अच्छी तरह मिलाएं। इसे एक तरफ रख दें। जब भी आपको नेल सीरम इस्तेमाल करनाहो तो लहसुन की कली को कद्दूकस करके उसे नेल्स पर लगाएं और नेल बेड पर धीमी, गोलाकार गति में मालिश करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिरी में इसे क्लीन करें और सुखा लें। इसके बाद, आप तैयार किए गए सीरम को अपने नाखूनों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। अंत में, आप इसे यूं ही कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।
इसे ज़रूर पढ़ें-चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए फिटकरी का ऐसे करें इस्तेमाल
नींबू में विटामिन सी होता है। इसकी लाइटनिंग प्रॉपर्टीज के कारण यह नाखूनों के पीलेपन को दूरकरता है और उसे शाइनी बनाने में मदद करता है। इस तरह नाखून ना केवल मजबूत बनते है, बल्कि उनमें एक चमक भी आती है। इस सीरम को आपको सिर्फ दो चीजों की आवश्यकता होगी।
यह विडियो भी देखें
सीरम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक चम्मच नींबू के रसमें 3 बड़े चम्मच जैतून के तेल को डालकर मिक्स करें। इसके बाद माइक्रोवेव में मिश्रण को हल्का गर्म करें और फिर अपने नेल्स को इसमें डिप करके 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद आप कुछ देर के लिए नेल्स को ऐसे ही रहने दें और अंत में नेल्स को क्लीन करें। वैसे अगर आप चाहें तो हर दिन 10 मिनट के लिए अपने नाखूनों पर नींबू का एक टुकड़ा भी रब कर सकती हैं।
शहद के मॉइश्चराइजिंग गुण से तो हर कोई वाकिफ है। आप इसके साथ अन्य इंग्रीडिएंट्स बनाकर एक बेहतरीन नेल सीरम बना सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ चीजों की ज़रूरत होगी।
सबसे पहले एक सिरेमिक बाउल लें और उसमें सभी सामग्री को डालें। अब आप एक छोटा पैन लेकर उसमें थोड़ा सा पानी डालें और फिर उसे गैस पर रखें। अब पैन के उपर यह बाउल रखकर उसे गरम करें। इसे तब तक हिलाएं जब तक कि हल्की गर्म ना हो जाए। इसके बाद आप इस बाउल में अपने हाथों को लगभग 10-15 मिनट तक भिगोएं। आखिरी में आप अपने हाथों को गर्म पानी और कुछ साबुन से धो लें और उन्हें नेल ब्रश से साफ़ करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-काले पैरों को गोरा कर देगा ये पेडीक्योर, 1 बार करने से दिखेगा असर
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।