हम सभी अपनी किचन में अलग-अलग तरह के आटे का इस्तेमाल करते हैं। गेंहू के आटे से तो रोटी बनाई ही जाती है। लेकिन इसके अलावा चावल का आटा, मैदा, चने का आटा आदि इस्तेमाल करके कई तरह की डिशेज भी तैयार की जाती हैं। इन सभी का टेस्ट अलग होता है और इससे आपको अलग-अलग पोषक तत्व भी मिलते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यह अलग-अलग तरह के आटे केवल आपके खाने का ही स्वाद नहीं बढ़ाते, बल्कि इन्हें हेयर केयर रूटीन में भी बेहद आसानी से शामिल किया जा सकता है।
आप अलग-अलग आटा लेकर उससे कई तरह के हेयर पैक्स बना सकती हैं। अगर आप आटे से बने इन होममेड हेयर पैक्स का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको अपने बालों की केयर करने के लिए अलग से महंगे-महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। तो चलिए आज हम आपको चने के आटे से लेकर चावल के आटे की मदद से बनने वाले कुछ बेहतरीन हेयर पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी एक बार इस्तेमाल अवश्य करें-
चने का आटा और हेयर मास्क
चने का आटा जिसे बेसन भी कहा जाता है, आपके बालां की कई समस्याओं को दूर कर सकता है। इस हेयर पैक को लगाकर आप स्कैल्प में मौजूद ऑयल बिल्डअप को दूर सकती हैं। साथ ही हेयर फॉल व अन्य हेयर प्रॉब्लम्सको भी आसानी से मैनेज किया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- 3 चम्मच बेसन
- 3 चम्मच दही
- एक नींबू का रस
विधि-
- सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्री को डालें।
- अब आप इसे तब तक अच्छी तरह मिक्स करें, जब तक कि बेसन की गांठें खत्म ना हो जाएं।
- अब आप इस पैक को बालों में अच्छी तरह से लगाएं।
- करीबन 45 मिनट तक इस पैक को बालों में लगे रहने दें।
- अब पहले पानी से पैक को वॉश करें।
- इसके बाद, शैम्पू की मदद से बालों को अच्छी तरह क्लीन करें।
- आप सप्ताह में एक बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चावल का आटा और हेयर पैक
अगर आपके बाल रूखे और डैमेज्डहैं तो ऐसे में आप चावल के आटे की मदद से यह हेयर पैक बनाकर बालों का ख्याल रखें। चावल के आटे में मौजूद अमीनो एसिड और मिनरल्स डैमेज्ड बालों को लाभ पहुंचाते हैं जबकि एवोकाडो में मौजूद फैटी एसिड बालों को गहराई से पोषण और मॉइस्चराइज़ करते हैं।
सामग्री
- एक एवोकाडो पका हुआ
- दो बड़े चम्मच चावल का आटा
विधि-
- सबसे पहले एक एवोकाडो को मैश कर लें।
- अब इसमें दो बड़े चम्मच चावल का आटा मिलाएं।
- एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए उन्हें अच्छी तरह मिलाएं।
- अब आप इस मिश्रण को बालों पर लगाएं।
- शावर कैप पहनें और मास्क को 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
- बाद में इसे सामान्य पानी से धो लें।
- यदि आवश्यक हो, तो एक हल्के शैम्पू और कंडीशनर की मदद से बालों को क्लीन करें।
- आप इसे सप्ताह में दो बार अप्लाई करें।
रागी का आटा और हेयर मास्क
रागी में एंटीमाइक्रोबियल, कैरोटेनॉयड और अमीनो एसिड होते हैं जो बालों के टूटने, रूसी और गंजापन को कम करने में मदद करते हैं। आप इसे बतौर हेयर मास्क बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
सामग्री-
- दो बड़े चम्मच रागी का आटा
- गुड़ का पानी
- आंवला पाउडर
विधि-
- रागी हेयर मास्क बनाने के लिए एक बाउल में रागी पाउडर डालें।
- अब इसमें गुड़ का पानी और आंवला पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें।
- अब, इस पेस्ट को लगाकर स्कैल्प पर मसाज करें।
- करीबन पांच मिनट बाद बालों को पानी से धो लें।
- इससे आपके बाल घने और मजबूत दिखेंगे।
- चूंकि इसमें आपने गुड़ का पानी मिलाया गया है, तो इससे आपको बालों में हल्का चिपचिपापन महसूस हो सकता है।
ओट्स का आटा और हेयर पैक
ओट्स आपकी हेल्थ ही नहीं, स्किन और बालों के लिए भी बेहद लाभकारी है। यह बालों को कंडीशन करने के साथ-साथ इची स्कैल्प से भी छुटकारा दिलाता है। आप ओट्स को हल्का दरदरा पीसकर इसका आटा बना सकती हैं और उससे एक हेयर पैक तैयार कर सकती हैं।
सामग्री-
- दो बड़े चम्मच ओट्स का आटा
- दो चम्मच दूध
- एक चम्मच ऑलिव ऑयल
विधि-
हेयर मास्क बनानेके लिए आप एक बाउल में ओट्स का आटा डालें।
अब इसमें दूध और जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
अब अपने बालों में इस मास्क को अप्लाई करें।
शॉवर कैप पहनकर करीबन 30 मिनट के लिए इसे छोड़ दें।
फिर गुनगुने पानी से बालों धो लें।
अगर जरूरत महसूस हो तो आप माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को अच्छी तरह क्लीन करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-ढीली और लटकती हुई स्किन को टाइट करने के आसान टिप्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों